ग्राम सभा मगरसन कला में 4 पाल घर में नहीं है बिजली की सुविधा

संवाददाता- उत्कर्ष श्रीवास्तव सूरज

करौंदीकला ।। घर- घर बिजली सुनने में अच्छा लगता है इस समय हर घर बिजली उपलब्ध है। सोचने वाली बात ये है। अभी तक ग्रामसभा मगरसन कला में चार घर पाल होने के कारण भी वहाँ विद्युत तार का नाम तक नही है।आपके यहाँ 2 घण्टे बिजली न आये तो हताश-परेशान हो जाते हैं। जरा गौर करिये जहाँ 40 साल से बिजली का एक तार तक नही पहुंचा।

जबकि बीते हुए ग्राम प्रधान पंचवर्षीय योजना में जानकारी दी गयी। वर्तमान समय मे प्रधानपद पर कार्यरत बदामा देवी पत्नी चैतूराम के समक्ष कई बार इस समस्या को रखा गया। लेकिन हर बार नजरअंदाज करते रहे। अभी कुछ महीने पहले उनके सुपुत्र दीनदयाल (कल्लू) को भी बिजली कनेक्शन के लिए अवगत कराया गया। किन्तु समय की परवाह न करते हुए इसे टालते रहे।

प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक घर-घर बिजली कनेक्शन की सुविधाएं उपलब्ध की जा रही है। जब ग्रामप्रधान अपने ग्रामसभा में इस बात को लेकर गंभीर नही हो रहे तो उन पर अवश्य कार्रवाई करनी चाहिए।

इतना ही नही ग्रामसभा में सोलर लाइट की प्रक्रिया आयी हुई थी। लेकिन उसका भी लाभ नही मिला। अगर लाभ मिला भी तो उसे जिसके यहाँ बिजली कनेक्शन , इनवर्टर की सुविधा पहले से उपलब्ध थी ऐसे बहुत से लाभ सरकार द्वारा दिये जाते हैं। लेकिन हमेशा नजरअंदाज होता रहा ग्रामीणों ने मांग करते हुए कहा कि चाहे वो ग्रामप्रधान हों या बी० डी०सी० यदि कोई भी सरकारी योजना आती है, तो उसे सर्वप्रथम वहाँ उपलब्ध करायी जाये जहाँ उसकी अति आवयश्कता रहे।



रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट