ग्राम पंचायत केकरचवर के माडल प्रायमरी स्कूल में हुई चोरी

संवाददाता उत्कर्ष श्रीवास्तव सूरज

करौंदी कला ।। कल रात ग्राम पंचायत केकर चवर  के मॉडल  प्राइमरी में स्कूल के   मिड डे मील का राशन शातिर चोरों द्वारा उड़ाया गया। 

गांव के लोगो के अनुसार स्कूल के रसोई घर का दरवाजा पुराना एवम् जर्जर हो गया जिसे चोरों ने बड़ी आसानी से रसोई घर में रखे हुए राशन पर हाथ साफ कर लिया।

ग्राम पंचायत के लोगो द्वारा सूचना मिलने पर स्कूल के प्रधानाध्यापक उपस्थित हुए। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के कारण स्कूल बन्द है  इस वजह से स्कूल में ज्यादा राशन नहीं था  अन्यथा भारी नुकसान होता प्रधानाध्यपक ने बताया स्कूल में 2 बोरी गेहूं एवं 1बोरी चावल  रखा गया था । 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट