नेहा निषाद को न्याय दिलाने की लड़ाई लडे़गे ओमप्रकाश राजभर

जौनपुर ।। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय ओम प्रकाश राजभर जी अपने विधायकों के साथ आज जनपद_जौनपुर, थाना_केराकत ग्राम सभा-पसेवां मई घाट  निवासी श्री विकास निषाद की पुत्री नेहा निषाद के साथ हुए सामंतवावादियों द्वारा निर्मम दुष्कर्म कर हत्या की गई परिजनों को न्याय दिलाने हेतु अधिकारियों से बात कर बाकी इस घटना में जुड़े हुए अपराधियों की गिरफ्तारी की माँग की और पुलिस के संदिग्ध रवैये पर थानाध्यक्ष द्वारा पीड़ित परिवार को धमकियां दी जा रही है,अगर पीड़ित परिवार को न्याय नही मिला तो सदन में इस मुद्दे को मुख्य रूप से उठाया जाएगा.... पुलिस सरकार के दबाब में अपराधियों को बचाने में लगी है,पीड़ित परिवार के साथ किसी तरह की घटना घटती है तो उसका जिम्मेदारी सरकार की होगी। अपराधियों द्वारा पीड़ित परिवार को बार बार धमकियां दी जा रही है, पीड़ित परिवार ऐसे काफी भयभीत है प्रशासन तत्काल सुरक्षा मुहैया कराए।

इस दुःख की घड़ी में शोकाकुल परिजनों के साथ सुभासपा खड़ी है। मौके डा० अरविंद राजभर राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अरुण राजभर राष्ट्रीय महासचिव कैलाशनाथ सोनकर विधायक अजगरा त्रिवेणी राम विधायक जखिनियाँ बृजभान राजभर जिलाध्यक्ष जौनपुर हरिलाल राजभर जिला मिडिया प्रभारी जौनपुर बृजेश राजभर जिला प्रभारी वाराणसी ब्रिजेश प्रजापति क्षेत्र की। जनता आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट