
सीएम योगी ने कामगार और श्रमिक आयोग गठन के दिन पहली बैठक कर गठित की कमेटी
- Hindi Samaachar
- Jun 17, 2020
- 392 views
लखनऊ ।। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलावर को लोकभवन में उत्तर प्रदेश कामगार और श्रमिक (सेवायोजन एवं रोजगार) आयोग के गठन के दिन ही शाम में सदस्यों के साथ आयोग की पहली बैठक की. बैठक में उन्होंने वित्तमंत्री की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया, जो कामगारों एवं श्रमिकों के सामाजिक एवं आर्थिक हितों के सुझाव की संस्तुति करेगी. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में उत्तर प्रदेश कामगार और श्रमिक (सेवायोजन एवं रोजगार) आयोग के गठन को मंजूरी दे दी गई, जिससे प्रदेश के श्रमिकों की आर्थिक एवं सामाजिक सुरक्षा पहले से ज्यादा सुदृढ़ होगी. इस फैसले से प्रदेश के अंदर ही श्रमिकों एवं कामगारों का कौशल विकास कर रोजगार के सुलभ अवसर उपलब्ध होंगे, वहीं प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी।
ब्यूरो चीफ समीर श्रीवास्तव लखनऊ
रिपोर्टर