मानसिक अवसाद के कारण युवक नें फांसी लगाकर की आत्महत्या

जौनपुर, उत्तर प्रदेश।

सरपतहां थाना क्षेत्र के कम्मरपुर गांव में 25 वर्ष का युवक सुनील कुमार पुत्र ढक्कनलाल निवासी ग्राम पनवड़िया,थाना खजुरिया, जिला रामपुर, एक पीपल के पेड़ से लटका हुआ मिला। सुनील कुमार कम्मरपुर गाँव के निवासी प्रवीण सिंह पुत्र रामदयाल सिंह के घर पर नौकरी करता था और उनका ट्रेक्टर व कम्बाइन मशीन आदि चलाकर अपना व परिवार का भरण पोषण करता था । सुनील कुमार लॉक डाउन में अपने घर चला गया था और 10 दिन पूर्व वह कम्मरपुर अपने काम पर आ गया था। 

16 जून को सुबह पाँच बजे के आसपास गाँव के कुछ युवक जो सेना में भर्ती की तैयारी हेतु दौड़ लगाते हैं , ने पीपल से लटके सुनील को देखा तो प्रवीण सिंह को फ़ोन किया। आनन फानन में प्रवीण व उनके परिवार वाले वहां पहुँचे तो सुनील को पेड़ से लटके देखा। तत्काल उन्होंने पुलिस को और सुनील के परिवार वालों को फ़ोन पर इस बात की सूचना दिया। पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा और उसके पश्चात शव को उसके घरवालों को सुपुर्द कर दिया।

सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि सुनील की पत्नी से उसके सम्बन्ध ठीक नहीं थे । वर्तमान में सुनील से विवाद कर उसने पुलिस को फोन किया और मायके चली गई।वहाँ से फ़ोन पर वह उसे बराबर धमकी दे रही थी। सुनील इस मानसिक अवसाद से गुजर रहा था । सम्भवतः इस तनाव से हारकर उसने अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर ली।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट