गलवान वैली में शहीद हुए भारतीय जवानों को श्रद्धाजली अर्पित कर जौनपुर में फूंका गया पुतला


जौनपुर ।। भारत चीन के लद्दाख सीमा के गलवान वैली में चीनी सेना द्वारा धोखे से निहत्थे भारतीय सेना के टुकड़ी पर हमला करने से एक कमांडिंग अफसर सहित 20 जवानों के शहीद होने पर पूरे देश में उबाल है। हम सभी लोग वीर शहीदों को नमन व श्रद्धांजलि देते हैं तथा गर्व करते हैं कि मेरे देश की सेना दुश्मन सेना के लगभग 43 सैनिकों को मार गिराया है ।आज जनपद जौनपुर में शिक्षक  वह छात्र एकता मंच की तरफ से चीन व चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला कलेक्ट्रेट परिसर में फूंका गया ।साथ ही  तमाम चाइनीस सामानों मोबाइल, टॉर्च ,झालर   इत्यादि विरोध स्वरूप पुतले के साथ फूंका गया। तत्पश्चात महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम पत्रक  जिलाधिकारी ,जौनपुर श्री दिनेश कुमार सिंह को दिया गया। पत्रक में यह मांग किया गया कि देश   के जवानों के शहादत का बदला उसी भाषा मे लिया जाए। इसके साथ ही चीन से आयात पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए और चीन भारत के समस्त डील निरस्त किए जाय । उपस्थित लोगों ने सोशल      डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रतिज्ञा लिया कि आज से चीनी सामानों का पूर्णतः बहिष्कार करते हैं । उक्त कार्यक्रम में डॉक्टर जेपी सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर, टीडीपीजी कॉलेज जौनपुर व पूर्व प्रभारी जफराबाद विधानसभा के नेतृत्व में डॉ लक्षमण सिंह, आशीष सिंह, विक्की सोनकर, राहुल सोनकर आदि युवा साथियों ने चीन व जिनपिंग के ख़िलाब मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पुतला दहन किया गया। वीर शहीदों का यह बलिदान, नही भूलेगा हिंदुस्तान । भारतीय सेना जिन्दाबाद के नारों को बुलंद किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट