
अभिनव पूर्व माध्यमिक विद्यालय के 18 छात्र राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में हुए सफल
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Jun 20, 2020
- 811 views
अभिनव पूर्व माध्यमिक विद्यालय डीहअशरफाबाद, सुइथाकलां,जौनपुर के 18 बच्चे राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में इस वर्ष भी सफलता प्राप्त कर जहां विद्यालय व ब्लाक का सम्मान बढ़ाने का कार्य किया, वहीं जनपद जौनपुर की मेरिट लिस्ट में अमन मौर्य - 128 अंक के साथ द्वितीय स्थान तथा अबू कैश - 127 अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त करने का भी गौरव प्राप्त किया।
इस सफलता पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर श्री प्रवीण कुमार तिवारी जी, खण्ड शिक्षा अधिकारी सुइथाकलां श्री राज नारायण पाठक जी, ग्राम प्रधान डीहअशरफाबाद तथा क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों के द्वारा सम्पूर्ण विद्यालय परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गयी।
इस सफलता पर लोगों द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री दुष्यन्त मिश्र तथा विद्यालय के गुरुजन श्री संजय सिंह, श्री संतोष कुमार वर्मा, श्री उदय कृष्ण यादव, श्री अनुराग डोगरा, श्रीमती सुमन अग्रहरि, श्री जय प्रकाश मौर्य सहित सभी विद्यालय परिवार के परिश्रम की सराहना की गयी।
रिपोर्टर