जिले के सख्त पुलिस अधीक्षक की लापरवाह पुलिस कर्मियों पर गिरी गाज

जौनपुर समाचार।

जनपद जौनपुर के एसपी अशोक कुमार ने सक्रियता दिखाते हुए जनपद के अलग अलग थानों के 15 पुलिसकर्मियों को उनके कार्य में शिथिलता तथा उनके विरुद्ध लगातार जनता द्वारा शिकायत मिलने के कारण तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया।


 एसपी अशोक कुमार जी ने  आम जनता द्वारा उक्त 15 पुलिसकर्मियों के विरुद्ध लगातार शिकायत होने के चलते यह कार्यवाही की है । 

जौनपुर 

 संबंधित थानों के पुलिस कर्मियों के विरुद्ध अपने कर्तव्यों के साथ साथ अवांछित कार्यों में रुचि की शिकायत लगातार प्राप्त हो रहीं थी। जिसको पुलिस अधीक्षक महोदय  ने संज्ञान में लेते हुए इन सभी पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया  तथा साथ ही साथ यह भी आगाह किया कि यदि भविष्य में किसी भी पुलिस कर्मी द्वारा कार्य में लापरवाही या किसी भी अवांछित कार्यों में संलिप्ता पायी गई तो सख्त एवं दण्डात्मक कार्यवाही होगी । 

लाइन हाजिर किये पुलिस कर्मियों में मेराज खाँ थाना खेतासराय , गोपाल सोनकर थाना खुटहन , रमेश यादव थाना सिकरारा , अरुण कुमार गौड थाना मीरगंज,  सुदीस्त नरायण सिंह थाना केराकत ,पवन सिंह थाना जलालपुर ,काशीनाथ यादव थाना गौराबादशाहपुर , रामसुमेर यादव थाना बरसठी, सुहेल अहमद थाना नेवढ़िया , सूरज सोनकर थाना शाहगंज , अतीक थाना शाहगंज ,कालिका यादव थाना मछलीशहर , अरविन्द सिंह थाना मीरगंज ,दया दूबे थाना लाईनबाजार व प्रद्युम्न थाना जलालपुर शामिल हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट