मुंह पर मास्क नहीं होने पर 7 दो पहिया वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज

भिवंडी।। शहर तथा ग्रामीण परिसर में लगातार वैश्विक महामारी कोरोना कहर मचाकर रखा हुआ हैं। सरकार ने जन जीवन पटरी पर लाने के लिए कुछ शर्तों के साथ अन लाॅक डाउन घोषित किया हैं। किन्तु नागरिकों द्वारा इसका पालन नहीं करने से वैश्विक महामारी ने पुनः कोहराम मचाना शुरू कर दिया हैं। सड़को पर बिना करण दो पहिया वाहन चालक बिना मास्क लगाऐ घुमते रहते हैं जिनपर अंकुश लगाने तथा नागरिकों को महामारी से बचाने के लिए भिवंडी पुलिस ने पुनः कमर कस ली हैं। शाम 05 बजे के बाद रुंट मार्च करने व दुकानें बंद करवाने के साथ बिना मास्क पहने वाहन चालकों पर फौजदारी का मामला दर्ज कर रही हैं। इसी क्रम में कोन गांव पुलिस ने सात दो पहिया वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं। 
     
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अजित बारक्या म्हस्के (25),सुमित बाल म्हात्रे (23),अक्षय गुप्ता (18) ,कृष्णा रमाकांत राय (20) ,प्रशांत गोविंद मलिक (30) ,राजकुमार राजेंद्रप्रसाद जयस्वाल (37) ,भरत राम ब्रिजराम (26) कोन पुलिस स्टेशन के अंर्तगत विभिन्न क्षेत्रों में मुंह पर बिना मास्क लगाऐ दो पहिया वाहन चलाने, डबल व ट्रिपल सीट बैठा कर सोसल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने, लाॅक डाउन का पालन नहीं करने पर कोन गांव पुलिस ने विभिन्न धाराऔ के तहत मामला दर्ज किया हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट