
विशेष लाॅक डाउन का 10 वां दिन। मृत्यु व ठीक होने की संख्या घटी, मरीज़ों में वृद्धि।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 28, 2020
- 583 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका ने 16 जून को विशेष महासभा आयोजित कर 18 जून से 03 जुलाई तक (15 दिन ) विशेष लाॅक डाउन लगा दिया था तत्कालीन आयुक्त डाॅ. प्रवीण आष्टीकर ने महासभा में पारित विशेष लाॅक डाउन की हरी झंडी देने वाले थें कि उनका तबादला हो गया.हलांकि नये आयुक्त डाॅ. पंकज आसिया ने विशेष लाॅक डाउन को रद्द कर राज्य शासन द्वारा जारी गाइड लाईन पालने के लिए नागरिकों को आह्वान किया.किन्तु तेजी के साथ फैला कोरोना महामारी के डर से दुकानदार स्वेच्छा से अपने अपने दुकानें व व्यवसाय को बंद रखा हैं।
17 जून को शहर में 687 लोग वैश्विक महामारी कोरोना के वायरस से संक्रमित थें.जिसमें 192 लोग उपचार के दरम्यान ठीक भी हो चुके थें.470 लोगों का उपचार चल रहा था.इसके साथ 25 लोगों की मृत्यु हो चुकी थी.
18 जून से लगे विशेष लाॅक डाउन के पहले पांच दिन का आंकड़ा इस प्रकार रहा।
रिपोर्टर