सुल्तानपुर की जिलाधिकारी ने महिलाओं के रोजगार सृजन के लिए की अनूठी पहल
- Hindi Samaachar
- Jul 02, 2020
- 202 views
सुल्तानपुर,उत्तर प्रदेश ।। सुल्तानपुर जिले की जिला धिकारी सी इंदुमती ने महिलाओं की रोजगार में सहभागिता और कमी को देखते हुए महिलाओं को रोजगार देने हेतु अति महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।इसके लिए उन्होंने महिलाओं को आत्मनर्भर और स्वावलंबी बनाने के लिए एक मिसाल पेश की। सुल्तानपुर जिले की महिलाओं को अब किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा क्योंकि डी एम सी इंदुमती ने 1जुलाई को रोजगार सृजन हेतु जनपद में नूतन प्रयास करना शुरू कर दिया है जो अपने आप में महिलाओं के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए अपने आप में मील का पत्थर साबित होगा।जिसके अंतर्गत कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर के महत्वपूर्ण दिशनिर्देश देकर महिलाओं के लिए रोजगार देने का मार्ग प्रशस्त किया। जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग एवम् पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर राज मिस्त्री की तरह रानी मिस्त्री को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में नई पहल शुरू करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी, परियोजना अधिकारी, उपायुक्त राष्ट्रीय ग्रमीण आजीविका मिशन को कम से कम 200 महिलाओं को रानी मिस्त्री के रूप में तैयार करने के लिए उनको प्रशिक्षित करने की रूपरेखा तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।उन्होंने एडीएम (वित्त एवं राजस्व) को नेशनल हाईवे तथा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के प्रोजेक्ट मैनेजर डायरेक्टर तथा कॉन्ट्रैक्टर से श्रमिकों की आवश्यकता की साइट का चयन कराकर अधिक से अधिक रानी मिस्त्री महिलाओं को एक साथ साइट पर लगाकर काम कराने को सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। डीएम ने कहा कि ऐसी बड़ी परियोजनाओं में महिलाओं की सहभागिता से उनके रोजगार और आय में वृद्धि होगी।इस अवसर पर सीडीओ रमेश प्रसाद मिश्र, एडीएम प्रशासन हर्ष देव पांडेय, एडीएम वित्त एवं राजस्व उमाकांत त्रिपाठी, डीसी मनरेगा विनय कुमार, डीसी एनआरएलएम जितेन्द्र मिश्र ,जिला अर्थ एवम् सांख्यिकी अधिकारी पन्नालाल मौजूद रहे।
रिपोर्टर