
कोरोना प्रसार के नियंत्रण हेतु मनपा मुख्यालय में बैठक, नागरिक करें नियम का पालन -महापौर
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 02, 2020
- 734 views
भिवंडी।। भिवंडी महानगर पालिका कार्यक्षेत्र अंर्तगत लगातार कोरोना का दुष्प्रभाव बढ़ने से नागरिकों के बीच चिंता बढ़ गयी है, वही पर इस वैश्विक महामारी से लड़ने तथा नागरिकों को बचाने के लिए महानगर पालिका प्रशासन अनेक उपाय योजना करने के बाद भी वायरस से बढ़ने की रफ्तार पर अंकुश नहीं लग रहा है.जिसको बेहद गंभीरता से लेते हुए मनपा महापौर श्रीमती प्रतिभा विलास पाटिल द्वारा मनपा प्रभाग समिति क्रमांक 1 एवं 2 के नगरसेवकों, वैद्यकीय अधिकारी के साथ बैठक आयोजित की गई. इस दरम्यान उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी नियंत्रण के लिए सावधानी एवं अनुशासन का पालन किया जाना बेहद जरूरी है। बैठक में महापौर प्रतिभा पाटिल ने शहरवासियों का आह्वान करते हुए कहा कि बहुत ही जरुरी हो तभी घर के बाहर निकलें। तथा मास्क पहनकर निकले। भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें।
इस बैठक में मौजूद मनपा आयुक्त डॉ. पंकज आशिया ने कहा कि कोरोना महामारी प्रसार नियंत्रण हेतु स्वास्थ्य कर्मियों की टीम घर-घर जाकर स्वास्थ्य सर्वेक्षण अंजाम देते हुए स्वास्थ्य वर्धक आर्सेनिक गोलियां वितरित किया जा हैं. पल्स, ऑक्सीमीटर एवं एंटी जेनपैक्ट टेस्ट किया जा रहा है.मरीजों से डोर टू डोर संपर्क किए जाने की मुहिम के दौरान जरूरी उपचार किया जा रहा है. शहर में चारो ओर कंटेनमेंट प्लान तैयार कर कोरोना संक्रमण प्रसार अंकुश हेतु सार्थक कदम उठाया जा रहा है।
रिपोर्टर