
डीजल - पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी को वापस लेने तथा आरक्षण में छेड़ छाड़ के विरुद्ध सौंपा ज्ञापन
- Hindi Samaachar
- Jul 06, 2020
- 276 views
जौनपुर ll राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी (पी) जौनपुर के जिलाध्यक्ष बृजेश प्रजापति ने केन्द्र व प्रदेश की योगी सरकार की जनविरोधी नीतियों,डीजल - पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी को वापस लेने तथा आरक्षण में छेड़ छाड़ के मामले को लेकर जिलाधिकारी जौनपुर कार्यालय में महामहिम राष्ट्रपति एवम् राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष ने अपने ज्ञापन में महामहिम राष्ट्रपति एवम् राज्यपाल महोदय को अवगत कराया है कि प्रदेश में महगाई, बिगड़ती कानून व्यवस्था ,एवम् आरक्षण में छेड़ छाड़ ,बलात्कार ,हत्या की घटनाएं, पेट्रोल डीजल के आसमान छूते मूल्य के संबंध में भागीदारी संकल्प मोर्चा ने इसके विरोध में प्रदर्शन किया तथा सरकार के सामने इन समस्याओं को रखा ।उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार का प्रशासन पर कोई नियंत्रण नहीं रहा और प्रशासन की तानाशाही ,जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनहीनता और निरंकुशता चरम सीमा पर है।बृजेश प्रजापति ने महामहिम राष्ट्रपति महोदय तथा महामहिम राज्यपाल महोदय के ध्यान को किसानों की समस्याओं और उनकी दयनीय दशा की तरफ़ आकृष्ट कराते हुए कहा कि किसानों की खरीफ की फसलों की बुवाई जैसे धान की रोपाई आदि शुरू होने वाली है लेकिन कोरोना महामारी के चलते किसानों के पास खाद क्रय के लिए पैसे नहीं हैं।संविधान एवम् विधि द्वारा आरक्षण में छेड़ छाड़ हो रहा है,आरक्षण के अनुसार सभी पदों पर नियुक्तियां नहीं हो रही हैं। उपरोक्त मामलों के बारे में राष्ट्रपति महोदय व राज्यपाल महोदय से उन्होंने सरकार को सही दिशनिर्देशों के लिए अनुरोध किया है।अपने ज्ञापन में प्रमुख मांगो में पिछड़ों,दलितों तथा अल्पसंख्यकों की हत्याओं तथा उत्पीड़न को रोकने के लिए निवेदन को शामिल किया है।
रिपोर्टर