
भिवंडी बस डिपो बना तालाब प्रवासियों में आक्रोश
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 09, 2020
- 462 views
भिवंडी।। शहर तथा ग्रामीण परिसर में लगातार एक सप्ताह से बारिश हो रही है। जिसके कारण भिवंडी बस डिपो परिसर की दुर्दशा हो गयी है। जगह जगह गड्ढे होने से बस डिपो मैदान जैसा तालाब में परिवर्तित हो गया हो। राज्य परिवहन महामंडल ठाणे विभाग भी प्रवासियों के समस्याओं को अनदेखा कर रहे हैै।
हालांकि शासन के आदेशानुसार कोरोना संकटकाल में कुछ ही बसें का परिचालन किया जा रहा है। शहर तथा ग्रामीण भागों के सैकड़ों प्रवासी दररोज विभिन्न कामों के लिए मुंबई,ठाणे,कल्याण,उल्हासनगर ,अंबरनाथ आदि शहरों के लिए एस टी बस का इस्तेमाल कर रहे है। पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश होने के कारण बस डिपो परिसर में बड़े बडे गड्ढे पड़ गये है। वही पर बस डिपो परिसर में भारी मात्रा में चारो तरफ गंदगी भी फैली हुई है। जिसके कारण वाहन चालकों सहित प्रवासियों में परिवहन मंडल के खिलाफ नाराजगी व्याप्त है। कई प्रवासी संगठनों ने एस टी विभाग के अधिकारियों से इन समस्याओं से छुटकारा दिलाने की मांग किया गया है।
रिपोर्टर