कोरोना वैश्विक महामारी से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं एनएसएस के स्वयसेवक- डॉ.राकेश यादव
- Hindi Samaachar
- Jul 09, 2020
- 233 views
जौनपुर ।। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना(एनएसएस) के कार्यक्रम समन्वयक डॉ.राकेश कुमार यादव ने कोरोना की वैश्विक महामारी में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयसेवकों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण में तेजी से वृद्धि होती जा रही है और जिस परिस्थिति में किसी को कुछ नहीं सूझ रहा है ऐसी विषम परिस्थितियों में पूर्वांचल विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयसेवक गांव - गांव ,तमाम विद्यालयों में जा - जाकर कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं।यही नहीं बल्कि मास्क का प्रयोग ,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तथा साबुन तथा सेनेटाइजर की प्रयोग विधि के बारे में भी जागरूक कर रहे हैं।बाहर के राज्यों जैसे मुंबई,दिल्ली,गुजरात आदि से आने वाले प्रवासी मजदूरों को,विभिन्न विद्यालयों तथा गांव - गांव में स्वयसेवकों तथा स्वयंसेविकाओं द्वारा मास्क वितरण ,विभिन्न जनपदों में प्याऊ की व्यवस्था ,सोशल मीडिया द्वारा जागरूकता अभियान चलाना,आरोग्य सेतु ऐप एवं आयुषकवच डाउनलोड करवाना आदि कार्य पूर्ण लगन एवं समर्पण की भावना से किया जा रहा है।साथ - साथ भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्रालय के गाइडलाइन को जन जन तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है। करीब 3000 वालंटियर्स को प्रशिक्षित किया गया। चार जनपदों के 50 गांवों में कोविड - 19 के प्रति जारूकता अभियान तथा मास्क वितरण किया गया।उन्होंने बताया कि हमारे विभिन्न कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा जागरूक किया गया। एनएसएस उत्तर - प्रदेश तथा यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में ' मुस्कुराएगा इंडिया 'एक कार्यक्रम चलाया जा रहा है।गाजीपुर के नोडल अधिकारी डॉ अमित यादव ने अकेले 40 गांवों में मास्क वितरण तथा राहत सामग्री का वितरण कराया।हिन्दू पीजी कॉलेज जमानिया के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी प्रो .डॉ अखिलेश शर्मा ने राहत सामग्री , मास्क वितरण के साथ साथ एक लाख रुपए की राहत सामग्री गरीब मुसहर बस्ती में वितरित करवाया। आजमगढ़ की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ ज्योति कुमारी प्रजापति ने 5 हजार स्वयसेवकों को इसमें जोड़ा।आदरणीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा 25 करोड़ पेड़ लगाने का को लक्ष्य रखा गया था इसके तहत विश्व विद्यालय के ' एक छात्र एक पेड़ ' योजना के तहत 4 जनपदों में कुल 60 हजार पेड़ लगाए गए। डॉ यादव ने कहा कि हमारे एनएसएस के स्वयसेवकों के योगदान इस महामारी से निपटने के लिए प्रशंसनीय हैं।
रिपोर्टर