अवैध ढंग से मछली पालन करने वाला मछली माफिया हुआ गिरफ्तार ,मुख्तार अंसारी से जुड़े तार

जौनपुर ।। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने जौनपुर कोतवाली से जुड़े हुए एक ऐसे अवैध रूप से बिना लाइसेंस के मछली पालने वाले मछलिमाफिया की गिरफ्तारी का खुलासा किया जिसके तार मुख्तार अंसारी से जुड़े हैं।पुलिस कप्तान ने बताया कि इसके अवैध मत्स्यपालन के कारोबार चलते हैं।मछलियों को यहां से आजमगढ़ भेजा जाता है फिर वहां से बाहर भेजा जाता है ।इसका कारोबार लगभग   20करोड़ रुपए में है।इनकी कुल संपत्ति पौने चार करोड़ है जिसको कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू कर गई है जिसमें मॉल,मकान तथा जमीन सम्मिलित हैं।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लोगों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इनका व्यवसाय लगभग 15-20 वर्षों से चल रहा है जिसकी जानकारी मिलने पर पुलिस द्वारा छानबीन करने के बाद कार्रवाई की गई। एसपी ने बदलापुर पुलिस से बदमाशों द्वारा मुठभेड़ के दौरान फायरिंग के बारे में बताया कि सुबह छह बजे सूचना मिली थी कि गाड़ी से कुछ संदिग्ध लोग जा रहे हैं तो चेकिंग के दौरान एस ओ महराजगंज द्वारा उन्हें रोकने का प्रयास किया गया।इसके बाद एस ओ बदलापुर द्वारा इनका पीछा किया गया उनकी तरफ से फायरिंग हुई जिसके बाद वे बदलापुर  गांव में घुस गए।गाड़ी में तीन संदिग्ध थे जिनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया जो आजमगढ़ के हैं और जो भाग गया उसका नाम सलमान बताया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि भागे हुए संदिग्ध को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट