
गोदाम मजदूर सहित सुपरवाइजर को जमकर पीटा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 13, 2020
- 548 views
भिवंडी।। भिवंडी के दापोडे गांव स्थित इंडियन कॉरपोरेशन में काम करने वाले मजदूर तथा सुपरवाइजर को मिली भगत तीन लोगो ने जमकर पिटाई करने की घटना नारपोली पुलिस स्टेशन परिक्षेत्र अंर्तगत घटित हुई है। नारपोली पुलिस ने तीन लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार दिपेश विष्णु जाधव इंडियन कॉरपोरेशन में काम करता है। शिवम द्वारा गोदाम में लाया गया माल को सुपर वाइजर हेमंत गुरव ने उतारने से मना कर दिया.जिससे नाराज़ होकर शिवम ने शाम व एक अन्य मित्र को बुलाकर दिपेश व हेमंत के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट किया। इस मारपीट मे दिपेश के नाक में फैक्चर हो गया. वही पर शिवम ने पुनः मारने की धमकी दी. नारपोली पुलिस ने शिवम अग्रवाल, शाम पाटिल तथा एक अन्य मित्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच पुलिस हवलदार मुकेश भोसले कर रहे है।
रिपोर्टर