
रोहित राय मित्र मंडल के कार्यकर्ताओं का सफल हुआ प्रयास, पीड़ित को मिला सहयोग
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Jul 14, 2020
- 467 views
आकाश शेलार की रिपोर्ट
मुंबई ।। निर्माणाधीन इमारत में काम करनेवाले कर्मचारी की काम के दौरान हुई मौत मामले में रोहित राय मित्र मंडल के कार्यकर्ताओं के प्रयास से परिजनों को मुआवजा मिल गया जिससे उनके चेहरे पर हल्की सी राहत की रेखा खिंच गयी ।
संघर्ष नगर चांदिवली 13/F1/704 निवासी स्वर्गीय. राजनाथ प्रजापति का साकीनाका स्थित टाइम सकवेयर बिल्डिंग में काम करते वक्त एक्सीडेंट हो गया था और उनको हॉस्पिटल में एडमिट किया गया हॉस्पिटल में एडमिट करने के 2 दिन बाद उनका स्वर्गवास हुआ एक्सीडेंट इतना भयंकर था कि उसमें उनकी मृत्यु हो गईं इस घटना का पूरा जिमेदार कॉन्ट्रेक्टर था और वह प्रजापति के परिवार को मदत नही कर रहा था, परन्तु रोहित राय के मार्गदर्शन व एडो. संजय सिंह के सलाह से रोहित राय मित्र मंडल के कार्यकर्ताओ के अथक प्रयासों से कान्ट्रेक्टर ने मुआवजे के रूप में प्रजापति के परिवार को 4 लाख 50 हजार रुपये की आर्थिक सहयोग राशि प्रदान किया ।
रिपोर्टर