विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में उमड़े रक्तदाता

आकाश शेलार की रिपोर्ट

मुंबई ।। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल कुर्ला जिल्हा उमामहेश्वर प्रखण्ड के कार्यकर्ता द्वारा सत्यनागर वाचनालय साकीनाका में भव्य रक्तदान शिबिर का आयोजन किया गया जिसमे सैकड़ों लोगों ने रक्तदान किया ।

साकीनाका में बढ़ते कोरोना के मरीज और हॉस्पिटल में बढ़ती खून की मांग तथा समर्पण बल्ड बैंक में थैलीसीमिया प्रभावित गरीब बचो को हर महीने खून की जरूरत होती है इन सभी जरूरी बातो को ध्यान में रखते हुए व ब्लड बैंक के मांग को देखते हुए विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल कुर्ला जिल्हा उमामहेश्वर प्रखण्ड के कार्यकर्ता द्वारा सत्यनागर वाचनालय साकीनाका में भव्य रक्तदान शिबिर का आयोजन किया गया ।

लगातार हो रही बारिश और कोरोना जैसे महामारी के होते हुये भी निस्वार्थ भाव से लोगो की सेवा हेतु आयोजित रक्तदान शिबिर में साकीनाका के लोगो द्वारा अच्छा सहभाग मिला इस भव्य रक्तदान शिबिर में सोसल डिस्टनसिंग तथा सभी रक्तदाता की सुरक्षा की पुरी व्यवस्था किया गया था सभी रक्तदाता के लिए मास्क , हैंड सेनेटाइजर, टेम्प्रेचर काउंट मशीन रखी गई थी भव्य रक्तदान शिबिर में मौजूद सभी कार्यकर्ता व समर्पण ब्लड बैंक के कर्मचारी नाइक और दर्शना मैडम व कोरोना जैसे महामारी में लोकसेवा हेतु रक्तदान करने वाले लोगो का विहिप बजरंग दल कुर्ला जिल्हा उपअध्यक्ष मधुसूदन वेगल्लन द्वारा विशेष आभार प्रकट किया गया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट