
कल्याण डोम्बिवली में दो दिनों की राहत के बाद फिर तेजी से बढ़े कोरोना के मरीज
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Jul 15, 2020
- 1042 views
कल्याण (रोहित शुक्ला) ।। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में दो दिन राहत भरा होने के बाद अचानक आज कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी आ गयी और लोगो की एक दिन की खुशी को अपने साथ लेकर चली गयी आज कुल 498 कोरोना संक्रमित मरीजो की पुष्टि की गई जिंसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 14,074 तक जा पहुची है इनमें 6295 मरीजो का उपचार चल रहा है तो वही 7563 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है वही आज 9 लोगो की मौत हो गयी इस आंकड़े के बाद मरनेवालों की संख्या बढ़कर 216हो गयी है ।
एक दिन की खुशी देकर कोरोना ने वापस लोगो की चिंता बढ़ा दिया है वही दूसरी तरफ मृतकों के आंकड़े भी कम होने का नाम नही ले रहे है लगातार मृतको की बढ़ती संख्या भी चिंता का विषय बना हुआ है आखिरकार इस बीमारी पर कैसे रोक लगाया जाए और कब तक इस बीमारी से लोग छुटकारा पाएंगे यही सवाल हर तरफ किया जा रहा है ।
रिपोर्टर