बेखौफ सफाईकर्मी : यहां सरकारी नालियों की सफाई कराना है तो पहले डीएम से लिखित करे शिकायत

सूइथाकला, जौनपुर ।। विकासखंड  सूइथाकला के ग्रामसभा मदारीपुर भेला की बस्तियों में सरकारी नालियों की नियमित रूप से सफाई न करने को लेकर सफाई कर्मी राजेश कुमार इतना बेखौफ हो चुका है कि जब तक गांव के लोग उसके खिलाफ जिलाधिकारी कार्यालय में कई बार लिखित रूप से प्रार्थना पत्र देकर शिकायत नहीं करते तब तक उसके कान में जूं तक नहीं रेंगती। ग्रामीणों ने इस बात पर बेहद नाराजगी जताई है कि बस्तियों की सरकारी नालियों की नियमित सफाई न करने के कारण नालियों में बड़ी बड़ी बड़ी झाड़ियां खरपतवार तथा घास फूस उगाई है जिससे उसने तमाम विषैले जंतुओं के छिपे होने की आशंका बनी हुई है । सफाई कर्मी की इस लापरवाही और उदासीनता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के दावों की पोल भी खुल गई है। लोगों को डर है कि कहीं आने जाने वाले  तथा छोटे-छोटे बच्चे जो जो इन गलियों में खेलते कूदते रहते हैं उनको सांप जैसे जहरीले जानवर के काटने की आशंका निरंतर बनी हुई है। ग्रामीणों ने यह भी कहा की करीब 3 महीने पहले सात आठ महीने तक लगातार जिलाधिकारी कार्यालय का चक्कर लगाने के बाद डीएम दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर सफाई कर्मी साफ सफाई करने आया था। सफाई कर्मी द्वारा साफ-सफाई न किए जाने से आक्रोशित गांव के लोगों ने ग्राम प्रधान अजय कुमार तथा सफाई कर्मी के बीच आपसी सांठगांठ की बात कही है। कुछ लोगों ने सफाई कर्मी द्वारा साफ सफाई नहीं करने के पीछे ग्राम प्रधान द्वारा सफाई कर्मी से धन उगाही का आरोप लगाया है।इस गांव में सरकारी नालियों की सफाईकर्मी से साफ सफाई करवाना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट