
गांव बावली में दिखा 15 फिट का अजगर, वन अधिकारी की टीम में रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Sep 30, 2024
- 842 views
तलेन, सारंगपुर।। सारंगपुर तहसील के गांव बावली में सोमवार सुबह एक खेत के करीबन 15 फिट लम्बा एक अजगर सांप देखा गया। अजगर सांप पहले खेतों में टहलता रहा फिर एक पलाश के पेड़ पर चढ़ गया। वही ग्रामीण युवाओं ने अजगर के समीप जाकर सेल्फी ले रहें थे।ग्रामीणों ने इसकी सूचना नरसिंहगढ़ रेंजर को भी दी। वहीं वन अधिकारी का कहना है की अजगर काटते नहीं है पर सावधानी रखते हुए उससे दूर रहना चाहिए।
सबसे पहले अजगर गांव में स्थित भील मोहल्ले के नजदीक बड़ी इमली के पास एक खेत में देखा गया। उसके बाद वहां से धीरे-धीरे चलते हुए एक पलाश के पेड़ पर चढ़ गया। करीब 12 बजे ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी।मामले में नरसिंहगढ़ मंडल के वन अधिकारी रेंजर गौरव गुप्ता ने बताया की हमारी टीम इस समय नरसिंहगढ़ के जंगल क्षेत्र में है। सूचना मिली है लेकिन यहां से पहुंचने में एक से डेढ़ घंटा लग सकता है।ग्रामीणों को अजगर से दूर रहना चाहिए। बारिश के कारण कई बार अजगर निकल आते है। ग्रामीण दूर रहते है तो वह खुद ही आगे जंगल में बढ़ जाएगा। वैसे हम पहुंच रहे है अजगर का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया जाएगा। पलाश के पेड़ से सेमल के पेड़ पर चढ़ने के बाद करीब एक घंटे में पहुंची लीमा चौहान थाने से एएसआई अनिल सिसोदिया व रेस्क्यू टीम पुलिस जवान ने ग्रामीणों की मदद से अजगर का रेस्क्यू किया और भैसवा माताजी के जंगल में छोड़ा।
रिपोर्टर