काल्हेर ग्राम पंचायत की तरफ से नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण

भिवंडी।। ग्रामीण परिसर में लगातार वैश्विक महामारी कोरोना का दुष्प्रभाव बढ़ने से अनेक सामाजिक संस्थाऐ सड़कों पर उतर कर शासन व प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्यों में सहयोग कर रही है। इसी क्रम में काल्हेर ग्राम पंचायत प्रशासन ने अपने क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों के घर -घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण अभियान को चलाया जा रहा है यह जांच भी निशुल्क होने के साथ - साथ तज्ञ डाॅक्टरों की सहायता ग्राम पंचायत प्रशासन ले रही है। इसके साथ ही मुफ्त दवाईयां का वितरण भी किया जा रहा है। ग्रामीण भी इसका लाभ उठा रहे है। सरपंच लडक्या पाटिल,उपसरपंच नंदा महेंद्र भोकरे, पूर्व सरपंच श्रीधर पाटील, एडो.समीर पाटिल, मंगेश माली,हरेश जोशी,स्नेहा देवेंद्र पाटिल, छंदा संदीप पाटिल, हेमांगी संतोष म्हात्रे ,दिपीका दिकेश तरेआदि सहित स्वास्थ्य विभाग के डाॅक्टरों सहित आशा वर्कर व ग्राम पंचायत के पदाधिकारी तथा कर्मचारी विशेष मेहनत कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट