
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के विरोध में शिवसेना का प्रदर्शन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 24, 2020
- 730 views
भिवंडी।। बीजेपी के राज्यसभा सांसद उदयनराजे भोसले ने शपथविधी के बाद 'जय भवानी जय शिवाजी' उद्घोष कहे जाने के बाद सभापति वेंकैया नायडू ने आपत्ति जताई थी. जिसके बाद शिवसेना ने वेंकैया नायडू के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
भिवंडी के पंचायत समिति कार्यालय परिसर में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने शिवसेना भिवंडी तालुका प्रमुख विश्वास थले नेतृत्व में आंदोलन कर वेंकैया नायडू के खिलाफ नारेबाजी की.शिवसैनिकों ने वेंकैया नायडू की तस्वीर लगा पोस्टर के साथ विरोध के नारे लगाए. वही पर विश्वास थले नेे कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज के जयघोष बोलने वाले उनके खुद के वंशज पर वेंकैया नायडू के आपत्ति जताने से महाराष्ट्र के शिवाजी महाराज के भक्तों को दुख हुआ है. इसकेेेे साथ ही जय भवानी जय शिवाजी के जय घोष नारे लगाएं गये। यह छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान है जिसे सहन नहीं किया जाएगा. सांसद उदयनराजे भोसले उन्हें अपनी स्टाइल में इसका जवाब देना चाहिए.
इस अवसर पर भिवंडी पंचायत समिती सभापति विकास भोईर, जिल्हा परिषद शिवसेना गटनेता कुंदन पाटील , जि.प.सदस्य गोकुुल नाईक, प्रकाश तेलीवरे,लहू थापड,पंचायत समिती गटनेता रवी पााटिल ,पं स सदस्य अंकुश पााटिल,शैलेश शिगोलो ,एकनाथ पाटिल,सचिन पाटिल ,संदीप पाटिल , रमेश गायकवाड, तालुका सचिव राजेंद्र काबडी, विद्यार्थी सेना के प्रवीण पाटिल ,मोहन गायकवाड,विजय भामरे आदि शिवसैनिक उपस्थित थे।
रिपोर्टर