एस बी आई स्टार ग्रुप का मार्गदर्शन शिविर संपन्न ।

अभिकर्ताओं को शाखा प्रबंधक आर एच मोहोकर व ए बी एम आशीष सिंह ने सिखाया बिजनेस बढाने का तरीका ।


भिवंडी शहर के  एल आई सी 91M  भिवंडी ब्रांच के एस बी ए ( सीनियर बिजनेस एसोसिएट ) संजय इताडकर ने अपने ग्रुप की शुक्रवार को भिवंडी कल्याण रोड राजनोली स्थित के एन पार्क होटल में अपने अभिकर्ताओं को बिजनेस बढाने के लिये मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया जिसके मुख्य मार्गदर्शक भिवंडी शाखा प्रबंधक आर एच मोहोकर व एस बी एम सिंह ने अभिकर्ताओं को बीमा बेचने के साथ ग्राहकों को सर्विसिंग देने के साथ रिलेशन बरकरार रखना बिजनेस बढाने में बहुत कारगर उपाय है । वहीं एस बी एम आशीष सिंह ने एल आई सी द्वारा लांच किए गए  नए प्लान " केंसर केयर " बेचने के तरीके और उद्देश्य पर विशेष फोकस किया । केंसर केयर प्लान के बारे में उन्होंने ने बताया कि यह प्लान ग्राहकों के लिए एल आई सी द्वारा दिया गया वरदान साबित होगा । केंसर किसी को कभी भी हो सकता है , इस बीमारी में खर्च अधिक होने की वजह से परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय हो जाती है जिसे देखते हुए एल आई सी ने यह प्लान लांच किया है जिसका अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है । केंसर केयर प्लान २० वर्ष से ६५ वर्ष के व्यक्ति को १० लाख से  ५० लाख तक दिया जा सकता है , पालिसी की अवधि १० वर्ष से ३० वर्ष रखी गई है जिसका न्यूनतम प्रीमियम ऐै/रु.वार्षिक के साथ अन्य विकल्पों के साथ है । उन्होंने बताया कि फर्स्ट स्टेज केंसर की पुष्टि होने पर बीमा रकम का २५ प्रतिशत बीमित व्यक्ति को दिया जाएगा वहीं अगले ३ वर्षों के लिए प्रीमियम का भुगतान माफ किया जाएगा। इसी प्रकार वहीं प्रमुख स्टेज की पुष्टि होने पर बीमा राशि का १०० प्रतिशत देय हो यदि पालिसी धारक पहले स्टेज का दावा ले चुका है तो २५ प्रतिशत  कम करके ७५ प्रतिशत  दिया जाएगा वहीं पालिसी धारक को १ प्रतिशत प्रति माह अगले दस वर्षों तक एल आई सी देती रहेगी । इस प्लान से ग्राहकों को तो लाभ मिलेगा ही साथ में अभिकर्ताओं को पालिसी बढाने में कारगर साबित होगी । बतादें कि एस बी इताडकर सदैव से कभी डिवीजन में तो कभी ब्रांच में कभी प्रीमियम में तो कभी पालिसी में अव्वल रहकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं । उनके ग्रुप के अभिकर्ताओं ने संकल्प लिया है कि इस वित्त वर्ष में अपने गुरु को झोन में टापर बनाकर गुरु दक्षिणा देंगे । उक्त अवसर पर एबीएम श्रीखांदात के साथ अभिकर्ताओं में नदीम आजमी , उत्तम पाटिल , जवाहर महतो , विजय सरोज , किरन सोनगरा , मेघनाथ पाटिल , धर्मदत्त शर्मा , समीर पवार , शुशिपाल मोरे , संदीप यादव , सूरजपाल यादव , बृजेश केशरवानी समेत असंख्य लोगों ने इस अवसर का लाभ उठाया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट