
इंडियन युवा मोर्चा की ओर से ध्वजारोहण व नोटबुक वितरण।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 18, 2018
- 442 views
भिवंडी शहर
72 वें स्वतंत्र दिवस के अवसर पर इंडियन युवा मोर्चा की ओर से बारकिय कंपाउंड, मनपा स्कूल क्रमांक 66 भिवंडी स्थित ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ध्वजारोहण कर सलामी देने के बाद इंडियन युवा मोर्चा द्वारा 250 विद्यार्थियों को नोटबुक वितरित किया गया। उक्त अवसर पर वरिष्ठ निरीक्षक निजामपूरा पुलिस स्टेशन राजेंद्र कोते, स्थायी समिति सभापती भिवंडी मनपा इमरान वली मो खान, सज्जाद बाबू शेख अध्यक्ष इंडियन युवा मोर्चा, अहमद शेख कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष इरशाद सय्यद, सचिव जावेद शेख, समीर शेख, आमिर अंसारी,युवा अध्यक्ष आरिस शेख, मीडिया प्रभारी शाहनवाज़ सय्यद, गुड्डू शेख, राशिद शेख आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता भारी संख्या उपस्थित थे।
रिपोर्टर