10 वीं व 12 वीं परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का किया गया सत्कार व सम्मानित

भिवंडी।। भिवंडी शहर के भादवड़,टेमघर गांव व टेमघर पाडा परिसर में रहने वाले विद्यार्थियों का सत्कार व सम्मानित करने का कार्यक्रम भादवड़ स्थित सिंह गढ कार्यालय में संपन्न हुआ। 

गौरतलब हो भिवंडी पूर्व विधायक रुपेश (दादा) म्हात्रे द्वारा प्रत्येक वर्ष 10 वीं व 12 वीं परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र - छात्राऔ का प्रोत्साहन हेतु सत्कार व सम्मानित कार्यक्रम किया जाता रहा है. वही पर विधायक द्वारा देश की युवा पीढ़ी को आगे लाने में हर संभव मदद किया जाता है.इस परम्परा के अनुसार भिवंडी मनपा के शिवसेना गट नेता व नगरसेवक संजय म्हात्रे के नेतृत्व में पूर्व विधायक रुपेश (दादा) म्हात्रे की अध्यक्षता में 10 वीं व 12 वीं परीक्षा में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों का सत्कार व सम्मान का कार्यक्रम भादवड़ स्थित सिंह गढ में किया गया.इस अवसर पर जहाँ सैकड़ों विद्यार्थियों की उपस्थिति थी वही पर कार्यक्रम में पूर्व विधायक रुपेश (दादा) म्हात्रे, नगरसेवक व शिवसेना गट नेता संजय म्हात्रे, दिलीप नाईक, सुरेन्द्र गुलवी, रविन्द्र तरे सर,नरेश म्हात्रे, गुरुनाथ तरे,नारायण तरे, पहलाद म्हात्रे, संतोष तरे व मनोहर तरे सहित भारी संख्या में शिवसेना पदाधिकारी व ग्रामस्थ उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट