भिवंडी में टेली ICU सुविधा का शुभारंभ .महाराष्ट्र में प्रथम आईजीएम अस्पताल से आगाज

◼कोरोना मृत्यु दर नियंत्रण में टेली ICU सुविधा होगा फायदेमंद-  राजेश टोपे

भिवंडी।। भारतीय स्वतंत्रता दिन 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर भिवंडी स्थित उपजिला रुग्णालय आईजीएम अस्पताल में राज्य के पहले टेली आयसीयु उपचार सुविधा का ऑनलाईन शुभारंभ आरोग्य मंत्री राजेश टोपे द्वारा किया गया.उक्त उपचार सुविधा से आईजीएम कोविड अस्पताल के अतिदक्षता विभाग (आयसीयु) में एडमिट कोरोना के गंभीर मरीजों को विशेषज्ञ डॉक्टरों का कुशल मार्गदर्शन व उपचार सेवा तंत्रज्ञान की मदद से आसानी से मिल सकेगी. ऑनलाइन द्वारा विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम से कोरोना के गंभीर मरीजों हेतु उपचार सुविधा परामर्श प्राप्त करने वाला भिवंडी समूचे महाराष्ट्र में पहला शहर बन गया है।
   गौरतलब हो कि राज्य के आरोग्य मंत्री राजेश टोपे द्वारा 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर शहरवासियों को कोरोना बीमारी के इलाज की अमूल्य सौगात भेंट की गई है.आईजीएम अस्पताल में एडमिट कोरोना के गंभीर मरीजों के उपचार हेतु टेली आईसीयू सुविधा की शुरुआत की गई है. टेली आईसीयू सुविधा से गंभीर रूप से उपचारात मरीजों के उपचार हेतु विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम का मार्गदर्शन मिल सकेगा.ऑनलाइन तरीके से डॉक्टरों की टीम को संबोधित करते हुए आरोग्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि राज्य के अकोला, जलगाव, सोलापूर, जालना, औरंगाबाद स्थित वैद्यकीय महाविद्यालय व जिला रुग्णालय में भी सुविधा 1 माह के भीतर ही शुरू की जाएगी.कोरोना महामारी से होने वाली मृत्यूदर को नियंत्रण किये जाने में टेलीआयसीयु सुविधा बेहद कारगर साबित होगा.भिवंडी स्थित आईजीएम उपजिला रुग्णालय में आयसीयु में उक्त तंत्रज्ञान का उपयोग करते हुए दिल्ली स्थित विशेषज्ञों से गंभीर मरीजों की प्रकृति पर चर्चा कर उपचार का मार्गदर्शन प्राप्त कर उचित दवा,उपचार सुनिश्चित किया जाएगा.24 घण्टे के दौरान 5 बार कुशल डॉक्टरों की टीम द्वारा आईजीएम के डॉक्टरों से कोरोना महामारी गंभीर रूप से पीड़ित मरीजों के बारे में ऑनलाइन तरीके से समग्र जानकारी प्राप्त कर उपचार हेतु मार्गदर्शन किया जाएगा. मेडीस्केप फाउंडेशन की तरफ से आईजीएम अस्पताल स्थित टेलीआयसीयु कक्ष को आरोग्यमंत्री टोपे की दिवंगत माताश्री शारदाताई को समर्पित किया गया है.ऑनलाइन शुभारंभ मौके पर डॉक्टरों को संबोधित करते हुए प्रदेश आरोग्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि बेहतरीन आरोग्य  सुविधा के लिए आधुनिक तंत्रज्ञान उपयोग किए जाने की बेहद जरूरत है.समूचे राज्य में कोरोनाा मरीजों की मृत्यु दर 1% किए जाने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है. टेली आईसीयू तंत्रज्ञान द्वारा कोरोना मरीजों का का उपचार विशेषज्ञ डॉक्टरोंं के मार्गदर्शन में करते हुए मृत्यु दर को निश्चित कम किया जा सकता है. मेडीस्केप इंडिया फाउंडेशन डॉ. सुनिता दुबे, डॉ. संदीप दिवान द्वारा मेडिकल सुविधा तंत्रज्ञान के बारे में विधिवत जानकारी प्रदान की गई.भिवंडी उपजिला रुग्णालय अधीक्षक डॉ.अनिल थोरात ने कोरोना गंभीर मरीजों की उपचार सुविधा हेतु  प्रदान किए गए टेली आईसीयू सुविधा हेतु सरकार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आईजीएम अस्पताल में 20 बेड का आईसीयू  सेंटर है. टेली आईसीयू सुविधा से   विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम से  परामर्श कर गंभीर मरीजों का उपचार किया जा सकेगा व मृत्यु दर को रोके जाने में जरूर कामयाबी मिलेगी ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट