
भिवंडी मनपा के प्रभाग समिति क्रमांक 04 अंर्तगत कार्यरत 46 कर्मचारियों का कोरोना जांच
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 19, 2020
- 643 views
◾03 कर्मचारी कोरोना पाॅजिटिव
◾04 कर्मचारियों की रिपोर्ट शक के घेरे में पुनः सेपल लेने के लिए आदेश
◾ दो दिन के अंदर कुल 05 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित
भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पलिका के प्रभाग समिति क्रमांक 04 अंर्तगत 14 अगस्त को हुए 46 कर्मचारियों का कोरोना परीक्षण में 03 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाऐ गये है तथा 04 कर्मचारियों की रिपोर्ट शंक के घेरे में है.जिनका फिर से सेंपल लेकर भेजने के लिए कहा गया है.14 अगस्त के बाद 02 और कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाऐ जाने से कुल 05 कर्मचारियों की संख्या हो गयी है। जिसके कारण प्रभाग समिति क्रमांक 04 के अंर्तगत कर्मचारियों में हडकंप मचा हुआ है।
गौरतलब हो भिवंडी मनपा आयुक्त डाॅ. पंकज आशिया ने सभी मनपा कर्मचारियों के कोरोना परीक्षण करने के लिए आदेश जारी किया है जिसके कारण मनपा प्रशासन में कार्यरत कर्मचारी कोरोना परीक्षण करवा रहे है. प्रभाग समिति क्रमांक 04 अंर्तगत 46 कर्मचारियों का परीक्षण किया गया जिसमें 03 की रिपोर्ट पाॅजिटिव पाया गया है इसके साथ ही 04 कर्मचारियों की रिपोर्ट शंक के घेरे में है।
◾ आज भी निरंतर शुरु है प्रभाग समिति में कामकाज
14 अगस्त हुए कोरोना परीक्षण के बाद आई रिपोर्ट से प्रभाग समिति कार्यालय में कर्मचारी काम करने से कतरा रहे है.वही पर मनपा प्रशासन मात्र सेनेटाईजर कर पुनः कार्यालय नागरिकों के लिए खोल दिया है. किन्तु भारी संख्या में कर्मचारी संक्रमित पाऐ जाने से कर्मचारियों सहित नागरिकों में हडकंप मचा हुआ है।
◾प्रशासन बरत रही है लापरवाही:
मनपा आयुक्त ने एक पाॅजिटिव मरीज़ पाऐ जाने से उनके परिजनो के कम से कम 20 लोगों को कोरंटाईन करने के लिए आदेश जारी किया है तथा कंटनमेट जोन घोषित कर पूरे क्षेत्र को सील करने के लिए भी कहा है। किन्तु एक ही प्रभाग समिति कार्यालय में 05 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाऐ जाने के बाद भी कोई उपाय योजना करते हुए नागरिकों के लिए पुनः कार्यालय खोले जाने से पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.क्या मनपा प्रशासन नागरिकों तथा मनपा कर्मचारियों में भेदभाव रवैया अपना रही है ? इस प्रकार का चर्चा पूरे शहर में व्याप्त है।
रिपोर्टर