लाॅक डाउन के दरम्यान तीन महीने की घरपट्टी व नलपट्टी माफ

◾मनपा प्रशासन का निर्णय

◾आर्थिक संकट से मिलेगी शहरवासियों को राहत

भिवंडी।।  भिवंडी शहर महानगर पालिका प्रशासन द्वारा झूम एप्प पर हुई महासभा में मनपा महापौर प्रतिभा पाटिल ने नागरिकों को आर्थिक संकट से उबारने के लिए सर्व नागरिकों ‌के सहमति से कोरोना संकटकाल काल के दरम्यान तीन महिने की घरपट्टी व नलपट्टी माफ करने की घोषणा की है. महापौर पाटिल की घोषणा से कोरोना संकट के कारण भयंकर आर्थिक संकट से घिरे शहरवासियों ने राहत की सांस लिया है।
‌       
गौरतलब हो कि मनपा मुख्यालय स्थित स्वर्गीय विलासराव देशमुख सभागृह में आयोजित झूम एप्प पर हुई महासभा में मनपा महापौर प्रतिभा विलास पाटिल, उप महापौर इमरान खान, मनपा आयुक्त डाॅ.पंकज आशिया, अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे, सभागृह नेता विलास पाटिल, मनपा स्थाई समिति सभापति हलीम अंसारी, नगरसेवक मुख्तार खान, अरुण राऊत, मनपा विरोधी पक्ष नेता यशवंत टावरे, संतोष शेट्टी, प्रकाश टावरे, डॉक्टर जुबेर, संजय म्हात्रे, बाबा बहूउद्दीन सहित शीर्ष मनपा अधिकारी मौजूद रहे। भिवंडी मनपा महापौर प्रतिभा विलास पाटिल के आदेशानुसार कोरोना संकट काल में रोजगार बंद होने से आर्थिक झेल रहे शहरवासियों को राहत दिए जाने हेतु विशेष महासभा आयोजित किया गया. वैश्विक महामारी संकटकाल की वजह से शासन के निर्देशों का पालन करते हुए मनपा के इतिहास में प्रथम बार झूम एप्प पर महानगर आयोजित किया गया.महासभा में पूर्व महापौर वरिष्ठ कांग्रेस नगरसेवक जावेद दलवी, प्रशांत लाड, मनोज काटेकर, ऋषिका प्रदीप राका, सिराज ताहिर आदि वरिष्ठ मनपा नगरसेवकों ने घर बैठे ही झूम एप्प द्वारा महासभा में भाग लिया और अपनी भावनाओं से मनपा महापौर प्रतिभा विलास पाटिल एवं आयुक्त डाॅ. पंकज आशिया को अवगत कराते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की वजह से विगत 5 माह से शहर में सभी रोजगार बंद हैं.शहर के नागरिक रोजगार बंद होने से भयंकर आर्थिक संकट से घिरे हैं और घर चलाना भी मुश्किल हो गया है. वैश्विक महामारी संकटकाल में शहर के नागरिकों को राहत दिए जाने हेतु समय में भिवंडी मनपा प्रशासन द्वारा शहर के नागरिकों का 3 माह का टैक्स माफ करना बेहद जरूरी है. महापौर प्रतिभा पाटिल ने तमाम मनपा नगरसेवकों की बात को बेहद गंभीरता से लेते हुए महासभा में शहरवासियों का 3 माह का मनपा टैक्स घर पट्टी, पानी पट्टी माफ किये जाने कि घोषणा की है. कोरोना संकटकाल की वजह से भिवंडी मनपा शहर के नागरिकों का घर पट्टी, पानी पट्टी टैक्स माफ करने वाली महाराष्ट्र में पहली मनपा बन गई है, जिसका श्रेय मनपा महापौर प्रतिभा पाटिल को जाता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट