सेनेटाईजर की आड़ में बेचा जा रहा था अंग्रेज़ी शराब, 3190 रुपये का माल जब्त

भिवंडी।।  भिवंडी तालुका के काल्हेर गांव स्थित परेश कॉम्पलेक्स के गाला नंबर15 में सेनेटाईजर , मास्क व पीने के पानी बोतल आदि समान बेचने की दुकान है किन्तु दुकानदार इसके आड़ में अंग्रेजी शराब बेचने का काला कारोबार में लिप्त था.नारपोली पुलिस ने बुधवार को दुकान पर कार्रवाई करते हुए दुकानदार अमृत ताराराम जालोरा (25) को हिरासत में लेकर उसके दुकान से 3190 रुपये कीमत का अंग्रेजी शराब जब्त कर लिया.जिसकी आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक रणजित वालके कर रहे है.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट