
सड़कें बनी तालाब, नागरिकों ने किया सड़क पर "मछली मार" आंदोलन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 20, 2020
- 495 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर तथा ग्रामीण परिक्षेत्र में सार्वजनिक गणेशोत्सव 22 अगस्त से आरम्भ हो रहा है.किन्तु शहर तथा ग्रामीण परिसर की सड़कें बरसात के कारण क्षतिग्रस्त हो गयी है जिसके मरम्मत की मांग गणेश भक्तों ने बार- बार मनपा प्रशासन व सार्वजनिक बांधकाम विभाग से किया है.किन्तु कुंभकरणी नींद में सोई मनपा प्रशासन मात्र खानापूर्ति कर गड्ढों की मरम्मत कर रहीी है. दूसरे दिन पुनः पानी गिरने के कारण सड़कें बह जाया करती है जिससे नाराज गणेश भक्तो ने कामतघर परिसर में प्रतीकात्मक "मछली मार आंदोलन" किया गया। तथा शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश किया गया।
बरसात पूर्व मनपा प्रशासन के बांधकाम विभाग ने लाखों रुपये खर्च कर ठेकेदार मार्फत शहर के विभिन्न रास्तों का डामरीकरण करवाया था.किन्तु पहली बारिश में अधिकांश सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई है। इन क्षतिग्रस्त सड़कों के मरम्मत करने की मांग गणेश भक्तों द्वारा किया जा रहा है.मनपा के बांधकाम विभाग की अनदेखी से कल्याण रोड, कामतघर, तलाठी,पद्मनगर, बाजार पेठ, दरगाह रोड, शास्त्रीनगर आदि सड़कों पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं। सार्वजनिक गणेशोत्सव नजदीक आने पर मनपा प्रशासन शहर की सड़कों पर गड्ढों को भरने में नाकाम रहा है।
कामतघर क्षेत्र के एक सामाजिक कार्यकर्ता अनिल पाटिल ने नागरिकों के साथ, वराला देवी कामतघर सड़क मार्ग पर गड्ढों में प्रतीकात्मक मछली मारने का आंदोलन करके नगरपालिका प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। वही मनपा आयुक्त डाॅ. पंकज आशिया से मांग किया है कि बांधकाम विभाग गणेशोत्सव से पहले सड़कों की मरम्मत करने के लिए तत्काल कार्रवाई करें और सड़क मरम्मत की झूठी रिपोर्ट देने वाले ठेकेदारों व इंजीनियरों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग किया है।
रिपोर्टर