मेडिकल एसोसिएशन अध्यक्ष अप्पा शिंदे पर राष्ट्र कल्याण पार्टी अध्यक्ष ने लगाया यह गंभीर आरोप

विधायक अप्पा के लक्ष्मी डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी में की जा रही इंजेक्शन की कालाबाजारी

एक तो लाकडाउन दूजे इंजेक्शन की कालाबाजारी से जनता हुई परेशान


मुंबई ।। कोरोना काल मे लोगो के लिए संजीवनी का काम करनेवाली इंजेक्शन Tocilizumab व Actemra का मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष अप्पा शिंदे के लक्ष्मी डिस्ट्रीब्यूटर में काला बाजारी किये जाने का आरोप लगाते हुए शैलेश तिवारी ने एफडीए से मांग किया कि इस मामले में विस्तृत जांच कर उचित कार्यवाई की जाय राष्ट्र कल्याण पार्टी के अध्यक्ष तिवारी के इस खुलासे के बाद से अप्पा शिंदे पर भी सवालिया निशान उठने शुरु हो गए है अब अप्पा शिंदे खुद को इस मामले से कैसे बाहर निकालेंगे यह तो आनेवाला समय ही बताएगा ।

इंजेक्शन की कालाबाजारी मामले में हो उच्च स्तरीय जांच - शैलेश तिवारी

गौरतलब जो कि मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक अप्पा शिंदे के लक्ष्मी डिस्ट्रीब्यूटर कार्यालय के बाहर तिवारी ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा की लक्ष्मी डिस्ट्रीब्यूटर से कोरोना संक्रमितो को Tocilizumab व Actemra इंजेक्शन अमेय फार्मा मे भेजा जाता है इसके अलावा अन्य अस्पतालों व फार्मा में नाममात्र ही इंजेक्शन भेजा जाता है ताकि इसकी काला बाजारी को रोका जा सके परंतु उक्त लक्ष्मी डिस्ट्रीब्यूटर का मामला जैसे ही राष्ट्र कल्याण पार्टी अध्यक्ष तिवारी के संज्ञान में आया वे फौरन मामले की जांच करने के लिए डिस्ट्रीब्यूटर कार्यालय पर पहुचे और वहां पर प्रदर्शन कर एफडीएअधिकारियों से मांग किया कि इस पर उचित कार्यवाई हो इस मामले मे पार्टी के अध्यक्ष शैलेश तिवारी, महासचिव राहुल काटकर, कल्याण जिल्हाध्यक्ष हर्षल साळवी, किरण शेळके, प्रविन के.सी., चंदन सिंह, विवेक सिंह, धनंजय वर्मा, संजय यादव, सूरज सिंह व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे तिवारी ने कहा कि एक तो पहले से ही इन इंजेक्शन को लेकर लोगो के साथ लूट की जा रही थी जिसकी कई बार मनपा के पास भी शिकायत पहुची थी और मनपा ने ऐसे लोगो पर कार्यवाई की भी बात कही थी परंतु सब बातें हवा हवाई बनकर रह गयी तिवारी ने संबंधित मामले में उच्च स्तरीय जाच करने की मांग किया है दूसरी तरफ जैसे ही इस बात की खबर कल्याण की जनता में फैलने लगी उनमें आक्रोश फैल गया उनका कहना है कि एक तो कोरोना के कारण हुए लाकडाउन के चलते उनको जीविकोपार्जन करना मुश्किल हो गया है ऊपर से इन संस्थानों द्वारा की जा रही लूटपाट से वे आहत हुए है क्या अप्पा शिंदे को यह सब नही पता है एक जिम्मेदार पद पर रहते हुए उनके ही लक्ष्मी डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी द्वारा इस तरह इंजेक्शन की कालाबाजारी शर्मनाक है 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट