पी टी आर यश इंग्लिश हाई स्कूल व होली जोन किट्स प्री इंग्लिश स्कूल में पारसनाथ तिवारी ने की पूजा अर्चना

टिटवाला ।। टिटवाला में स्थित पी टी आर यश इंग्लिश हाई स्कूल व होली जोन किट्स प्री इंग्लिश स्कूल के संचालक पारसनाथ तिवारी के हाथों गणेश जी की पूजा व आरती कार्यक्रम संपन्न।

गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर टिटवाला पूर्व गजानन महराज मंदिर के पास श्यामादेवी.एज्युकेशन सोसायटी रजि द्वारा संचालित पी टी आर यस इंग्लिश हाई स्कूल व होली जोन किट्स प्री इंग्लिश स्कूल द्वारा संचालक श्री पारसनाथ तिवारी ने बाप्पा को चंदन लगाकर व फूल, अगरबत्ती चढ़ाकर  बाप्पा की आरती किया। साथ ही दोनों स्कूल के शिक्षक व शिक्षिकाओं ने पूजा अर्चना किया। इस पूजा के अवसर पर श्री पारसनाथ तिवारी के साथ साथ स्कूल के प्राचार्य लक्ष्मीकांत शुक्ला,होली जोन प्री इंग्लिश स्कूल की सुपरवाइजर रेखा विमल तिवारी व दीपाली होटकर तथाअंबुज तिवारी, प्रवीण पटनायक, रीन्की गुप्ता,शिमला गुप्ता साक्षी शिंदे समाज सेवक संदीप तिवारी सहित पालक, व विद्यार्थियों सहित अन्य गणमान्य लोगों ने भाग लिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट