
IGM अस्पताल में फिर से सभी प्रकार के रोगों का इलाज शुरू
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 25, 2020
- 466 views
◼ वैश्विक महामारी कोरोना के कारण बनाया गया था सिर्फ कोविड -19 अस्पताल
◼ कोरोना वायरस संक्रमित मरीज़ों के इलाज हेतु 100 बेड का अस्पताल IGM अस्पताल के पीछे भाग में शुरू
भिवंडी।। भिवंडी शहर तथा ग्रामीण परिसर में एक मात्र स्वं इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल (IGM) अब पुनः सभी प्रकार के रोगों का इलाज हेतु खोल दिया गया है तथा इसके साथ ही अस्पताल के पीछे भाग में 100 बेड, सर्व सुविधाऔ से लैंस कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ों का इलाज हेतु नया अस्पताल बनाया गया है।
गौरतलब हो कि भिवंडी शहर तथा ग्रामीण परिसर में वैश्विक महामारी कोरोना का दुष्प्रभाव रोकने के लिए शासन व प्रशासन ने स्वं इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल को कोविड - 19 अस्पताल बना दिया था.अस्पताल में सिर्फ कोरोना संक्रमित मरीज़ों का उपचार किया जा रहा था. इसके साथ ही अन्य रोग से पीड़ित मरीज़ों के उपचार हेतु भिवंडी मनपा प्रशासन ने कुछ प्राइवेट अस्पतालों को किराये पर लिया था.जिसमें धामणकर नाका के पास स्थित आंरेज अस्पताल तथा भिवंडी जकात नाका पर स्थित लोटस अस्पतालों का समावेश था. किन्तु अब दोनों अस्पतालों की मान्यता रद्द कर दिया गया है।
शहर में स्थित स्वं.इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल अब पुन: सभी प्रकार के रोगों से संक्रमित रोगियों का उपचार शुरू कर दिया है. संकटकाल के दौरान गर्भवती महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ती थी.इन महिलाओं को उपचार हेतु दर दर भटकना पड़ता था. जिसे देखते हुए अनेक सामाजिक संस्थाऐ तथा नगरसेवकों ने IGM अस्पताल को पुनः शुरू करने की मांग कर रहे थे. शासन मे नागरिकों की मांग को देखते हुए कोविड -19 स्वं. इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल को दो भाग में बांटकर एक भाग में पहले की तरह सभी प्रकार के रोगों का उपचार पुनः शुरू कर दिया हैं तथा दूसरे भाग यानी अस्पताल के पीछे नीचले हिस्से में 100 बेड , सभी सुविधाएं से लैंस कोरोना संक्रमित मरीज़ों के लिए नया अस्पताल बनाया गया है। दोनों जगहों पर इलाज शुरू किया है.इस प्रकार की जानकारी भिवंडी मनपा के मुख्य वैद्यकीय अधिकारी डाॅ. नितीन मोकाशी ने देते हुए नागरिक को आह्वान किया है कि IGM अस्पताल में अब सभी प्रकार के रोगों का उपचार पुन : खोल दिया गया है। जिसका फायदा नागरिक पहले की भांति ले सकते हैं।
रिपोर्टर