भिवंडी में कोरोना मरीजों की संख्या पहुँचा 8615

◾शहर क्षेत्र 48 व ग्रामीण परिक्षेत्र 100 कुल 148 नये मरीज आज

◾शहर 00 व ग्रामीण 00 कुल आज 00 मौतें आज

भिवंडी।। शहर तथा ग्रामीण परिसर में वैश्विक महामारी " कोरोना " लगातार कहर बरपा रहा हैं। दिनों दिन मरीज़ों की संख्या तथा मृतकों की संख्या में वृद्धि होने से नागरिकों में भय का वातावरण निर्माण हुआ है। जिला शासन व महानगर पालिका प्रशासन इस वैश्विक महामारी को रोकने के लिए अनेक उपाय योजना शुरू कर रखा है जिसके फलस्वरूप इस वैश्विक महामारी रोकने में काफी हद तक जिला शासन व प्रशासन सफल भी रहा है। 

◾शहर परिसर की स्थिति :
आज 06 सितम्बर रविवार,48 नये मरीज पाऐ जाने से मरीज़ों की संख्या 4342 पर पहुँचा हैं.जिनमें आज 00 मरीज़ की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या 290 पर पहुँचा चुका है.इसके साथ ही आज 27 लोग उपचार के दरम्यान ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किये गये. जिसके कारण ठीक होने की कुल संख्या 3879 पर पहुँच चुका हैं.वही पर 173 संक्रमित लोगों का अब भी विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा हैं।

◾ग्रामीण परिक्षेत्र की स्थिति:
ग्रामीण परिक्षेत्र में आज 100 नये मरीज़ मिलने से कुल मरीज़ों की संख्या 4273 पर पहुँचा। जिनमें आज 00 मरीज़ की मृत्यु होने से मृत्यु संख्या 145 पर पहुँच चुका है.इसके साथ ही कुल 690 लोगों का उपचार चल रह है.वही पर उपचार के दौरान 3438 लोग ठीक हो चुके है.परिसर के विभिन्न 253 क्षेत्रों को कंटनमेट जोन घोषित किया गया है।

◾कहां कितने मरीज आज मिले:
भिवंडी शहर में 48 तथा ग्रामीण में 100 कुल 148 नये मरीज़ आज मिले।

◾ठाणे जिला के भिवंडी तालुका में मरीज़ो की स्थिति:
शहर तथा ग्रामीण परिसर मिलाकर कुल मरीजों की संख्या 8615 पर पहुँच चुका हैं.जिनमें से 7317 लोग उपचार के दरम्यान ठीक हो चुके है.435 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.इसके साथ ही 863 लोगों का उपचार चल रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट