
एम्बुलेंस नही मिल पाने के कारण महिला की हुई मौत
- Hindi Samaachar
- Sep 07, 2020
- 461 views
कल्याण ।। कल्याण के चक्किनाका परिसर में मोटरसाइकिल से जख्मी वृद्ध महिला समय पर एम्बुलेंस ना मिल पाने के कारण मृत हो गयी हालांकि मानवता दिखाते हुए पुलिस ने अपने वैन में अस्पताल पहुचाया फिर भी महिला को बचा नही पाये ।
बता दे कि कल्याण पूर्व के चक्किनाका परिसर में पूना लिंक रोड पर तेज रफ्तार में जा रही एक मोटरसाइकिल ने महिला को जोरदार टक्कर मार दिया जिसमे महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी वहां पर स्थानिको के साथ नगरसेवक महेश गायकवाड़ भी आ पहुचे और उन्होंने महिला को अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस से संपर्क किया परंतु घंटो बितने के बाद भी एम्बुलेंस नही आई तभी वहां पर पुलिस की वैन गुजर रही थी जिसे रोककर पुलिस वालों से महिला को अस्पताल पहुचाने की गुजारिश की गई पुलिस ने भी मानवता दिखाते हुए महिला को वैन में डाल उसे उल्हासनगर के मध्यवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया परंतु महिला की मौत हो गयी बताया जा रहा है कि अस्पताल में देरी से पहुचने के कारण महिला की मौत हो गयी महिला की मौत का जिम्मेदार कौन ? इस तरह का सवाल किया जा रहा है वही महिला के बारे में भी कोई जानकारी पुलिस को हासिल नही हो पाई है उसके परिजनों की तलाश की जा रही है ।
रिपोर्टर