ग्रुप ग्राम पंचायत जुंनादूर्खी में विकास कार्य ठप्प, कार्रवाई की मांग

भिवंडी।। भिवंडी तालुका के ग्रुप ग्राम पंचायत जुंनादूर्खी के वार्ड क्रमांक 05 विकास कार्य से वंचित है। क्योंकि ग्राम सेवक व सरपंच जानबूझकर कर इस वार्ड में विकास कार्य नहीं करना चाहते। इस प्रकार का आरोप ग्राम पंचायत सदस्यता प्रमिला प्रवीण पाटिल ने लगाते हुए भिवंडी पंचायत समिति के गट विकास अधिकारी डाॅ.प्रदीप घोरपडे से पांच सालों के विकास कार्यों की जांच करवाने की मांग किया है।
       
ग्रुप ग्राम पंचायत जुंनादूर्खी के वार्ड क्रमांक 5 की सदस्यता ने आरोप लगाते हुए कहा कि वर्ष 2015 व 2020 के दरम्यान मेरे वार्ड में एक भी विकास कार्य नहीं किया गया.क्योंकि मुझे बदनाम करने की साजिश रची जा रही। जिसमें ग्राम सेवक तथा सरपंच दोनों पूर्ण रूप से शामिल है। मै सार्वत्रिक चुनाव में नागरिकों से अनेक वादे की थी.उन वादों को पूरा करना मेरा कर्तव्य था.किन्तु मेरे खिलाफ एक साजिश रची जा रही है। जिसमें ग्राम सेवक भी शामिल है जिसकी जांच करने की मांग ग्राम पंचायत सदस्यता प्रमिला प्रवीण पाटिल ने भिवंडी पंचायत समिति के गट विकास अधिकारी डाॅ.प्रदीप घोरपडे से किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट