
स्वं.बाला साहेब ठाकरे उड़ान पुल उद्घाटन का श्रेय लेने के लिए भाजपा - शिवसेना में जंग
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 20, 2020
- 739 views
◼ शनिवार को भाजपा विधायक ने कर दिया लोकार्पण
◼ सोमवार को राज्य के मुखिया उद्धव ठाकरे आँन लाईन करने वाले थे लोकार्पण
◼ उड़ानपुल निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल होने के कारण उच्च न्यायालय में दाखल है जनहित याचिका
◼ MMRDA ने मनपा आयुक्त को पत्र भेजकर उद्घाटन को आगे बढ़ाने की मांग
भिवंडी।। कल्याण नाका - साई बाबा मंदिर सड़क मार्ग पर MMRDA द्वारा तीन किलोमीटर लंबा उड़ान पुल निर्माण करवाया गया है.जिसका भूमिपूजन शिवसेना - भाजपा गठबंधन सरकार के तत्कालीन मुख्यमन्त्री देवेंद्र फडणवीस ने किया था.उड्डाण पुल पूर्ण रूप से तैयार हो चुका है.जिसके उद्घाटन को लेकर शिवसेना व भाजपा पदाधिकारियो में जंग छिड़ी हुई है.इस उड़ान पुल का उद्घाटन कर दोनों राजकीय पक्ष श्रेय लेना चाहते है. जबकि आगामी सोमवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ऑनलाईन लोकार्पण करने वाले थे परंतु शनिवार को भाजपा विधायक महेश चौघुले व भिवंडी भाजपा शहर जिलाध्यक्ष संतोष एम शेट्टी, आरपीआय शहर अध्यक्ष महेंद्र गायकवाड ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ उड़ान पुल पर नारियल फोडकर लोकार्पण करके वाहनों के आवागमन हेतु खोल दिया। वही पर MMRDA ने देर शाम इस आन उद्घाटन पर रोक लगाते हुए भिवंडी मनपा को पत्र भेज दिया है।
◼ मुंबई उच्च न्यायालय में दाखल है जनहित याचिका :
साई बाबा मंदिर से कल्याण नाका तक MMRDA ने उड़ान पुल निर्माण कार्य का ठेका JMC कंपनी को दिया था.कंपनी द्वारा इस उड़ान पुल के निर्माण कार्य में घाटियां सामग्री इस्तेमाल होने के कारण पुल का कुछ हिस्सा गिर गया था.इसके साथ ही नबी बस्ती के पास बना पीलर में दरार भी आ गयी थी.जिसके कारण कल्याण रोड़ निवासी सज्जाद मैनूद्दीन शेख ने महाराष्ट्र शासन सहित भिवंडी मनपा प्रशासन के खिलाफ मुंबई उच्च न्यायालय में जनहित याचिका 62/ 2019 दाखल किया है। उच्च न्यायालय मुंबई के चीफ जस्टिस बी.पी. धर्माधिकारी व नितीन आर.वोरकर के खंड पीठ ने इस उड़ान पुल के निर्माण संबंधित 13 मार्च 2020 को एक आदेश भी जारी किया है। तथा आज भी जनहित याचिका उच्च न्यायालय में विचाराधीन है।
एक साल पहले एक मार्गी का हुआ था उद्घाटन:
राज्य में विधानसभा चुनाव होने के बाद वर्ष 2019 में भिवंडी शिवसेना के पूर्व विधायक रुपेश म्हात्रे ने यातायात जाम की समस्या से नागरिकों को छुटकारा दिलाने के लिए निर्माणाधीन उड़ान पुल का एक मार्गी उद्घाटन कर यातायात के लिये खुला कर दिया था.जिसकी खबर लगते हुए सपा विधायक रईस शेख ने श्रेय लेने के लिए सपा कार्यकर्ताओं के साथ इस उड़ान पुल का उद्घाटन कर दिया था।
MMRDA ने उद्घाटन की तारीख आगे करने ले लिए लिखा मनपा प्रशासन को पत्र :
भिवंडी मनपा प्रशासन ने इस उड़ान पुल के उद्घाटन कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार कर शासन को भेज दिया था और इसके साथ ही राज्य के मुख्यमंत्री उद्घव ठाकरे 21 सितम्बर सोमवार को दोपहर 1:30 बजे आन लाइन पद्धति से इस उड़ान पुल का उद्घाटन करने वाले थे। किन्तु 19 सितम्बर शनिवार देर शाम MMRDA के मुख्य अभियंता म.शा.नारकर ने भिवंडी मनपा आयुक्त डाॅ.पंकज आशिया को उद्घाटन का समय आगे बढ़ाने के लिए पत्र भेज दिया. जिसके कारण सोमवार को होने वाला आन लाइन उद्घाटन मनपा प्रशासन को स्थगित करना पड़ा।
भाजपा विधायक ने किया शनिवार को लोकार्पण :
भिवंडी भाजपा विधायक महेश चौगुले व भाजपा शहर अध्यक्ष संतोष शेट्टी ने शनिवार देर शाम इस उड़ान पुल का लोकार्पण कर नागरिकों के आवागमन हेतु खोल दिया है। इसके साथ ही भाजपा विधायक ने कहा कि इस रोड़ पर प्रतिदिन यातायात बाधित होने के कारण भाजपा ने उड़ान पुल निर्माण हेतु मांग किया था जिसके फलस्वरूप तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंजूरी दिया थाा और भुमि पूजन किया था. उड़ान पुल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है किन्तु आज भी नागरिकों को अनावश्यक रूप से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसके कारण आज इस उड़ान पुल का उद्घाटन कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि इस उड़ान पुल विवाद भूमिपूजन, निर्माण कार्य तथा उद्घाटन का श्रेय को लेकर शुरुआत से ही चला आ रहा है। भूमि पूजन के समय ही शिवसेना ने भाजपा के कार्यक्रम को बहिष्कार किया था.इसके साथ ही उच्च न्यायालय मुंबई में इस उड़ान पुल में घाटियां सामग्री इस्तेमाल होने व कल्याण नाका पर बिना अनुमति लिए स्वं राजीव गांधी उड़ान पुल ( जर्जर पुल ) जोड़ने का विवाद विचाराधीन है।
रिपोर्टर