केंद्र सरकार के विरोध में भाकपा माले ने किया जोरदार प्रदर्शन


जमुई चकाई ।। अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर चकाई प्रखंड में भाकपा, अखिल भारतीय किसान महासभा,खे ग्रामस के कार्यकर्ताओं ने भाकपा माले कार्यालय से जुलुस निकालकर चकाई बाजार में नारे लगाते हुए चकाई चौक को जाम कर दिया सभी सडकों पर काफी संख्या में गाडी जाम हो गया कार्यकम में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भी बंद का समर्थन किया ।चकाई चौक पर एक सभा की गयी सभा की अध्यक्षता खे ग्रामस के राष्ट्रीय पार्षद कामरेड कालू मरांडीने किया ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला सचिव मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि मोदी सरकार लगातार जनता के अधिकारों पर हमले करने में लगी है किसानों के विरुद्ध में 3अधयादेश पारित किसानों को गुलाम बनाने की साजिश रची है पहली बार दुनिया के इतिहास में ऐसा हुआ है कि संसद में सांसद सवाल नहीं उठायेंगे ऐसा देश भारत को बनाया  गया है पूरी तरह से किसान-मजदूर छात्र, नौजवानों के विरुद्ध लगातार कानून बनाकर देश की पूरी अर्थव्यवस्था को निजी हाथों में सौंप दिया है ।कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग मौजूद थे कार्यक्रम में खे ग्रामस के राज्य पार्षद मोहम्मद सलीम अंसारी, शिवन राय, जयप्रकाश दास, बासुदेव हांसदा, राजकिशोर किसकू, अनिल यादव, गोविंद मंडल, संजय राय, बिसना मुर्मू, व्यास यादव, धनेशवर यादव, लटटू पंडित, ने कार्यक्रम को संबोधित किया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट