किसान विरोधी विधेयक के खिलाफ एवं भारत बंद के समर्थन में भागीदारी संकल्प मोर्चा का प्रदर्शन

वाराणसी से संवाददाता त्रिपुरारी यादव कि रिपोर्ट 

वाराणसी, रोहनिया ।। भागीदारी संकल्प मोर्चा के बैनर तले अपना दल एवं जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को किसान विरोधी विधेयक के खिलाफ रोहनिया के केशरीपुर में उग्र विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने विधेयक की प्रतियां जलाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया तथा केंद्र सरकार विरोधी नारा लगाया।प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे अपना दल युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष गगन प्रकाश यादव ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कृषक उपज व्यापार वाणिज्य विधेयक 2020, कृषक कीमत आश्वासन व कृषि सेवा करार विधेयक 2020 एवं आवश्यक वस्तु संशोधन विधेयक 2020 के नाम पर किसान विरोधी विधेयक पारित किया गया है। जिससे किसानों की फसल की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की संभावनाएं अब नगण्य हो जाएंगे तथा इससे कालाबाजारी एवं जमाखोरी को बढ़ावा मिलेगा। इस विधेयक में कृषि के क्षेत्र में बड़े पूंजीपतियों को घुसने की अपार संभावनाएं बढ़ाई गई हैं, लेकिन पूंजीपतियों के हाथों में खेल रही सरकार आम किसानों के हितों की घोर अनदेखी की है। इसलिए हम कंपनी कांट्रैक्ट फार्मिंग को बढ़ावा देने वाले इस विधेयक का पुरजोर विरोध करेंगे। विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से अपना दल के पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील सिंह, जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष बबलू मोर्य, इंद्र कुमार मौर्य, प्रवीण सिंह, राजेंद्र पटेल, याद अली, शेरू सिंह, शीला विश्वकर्मा, बृजेश पटेल, निशा उपाध्याय, कमला देवी समेत काफी संख्या में लोग शामिल रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट