चोरी की मोटरसाइकिल, मोटरपंप व साइकिल के साथ तीन गिरफ्तार

नुआंव , कैमुर से प्राची सिंह की रिपोर्ट

बिहार ।। थाना क्षेत्र के अकोल्ही गांव से चोरी गए मोटरपंप की तलाश में पुलिस के हाथ तीन चोर लग गए। जिनकी निशानदेही पर चोरी गया पंप, एक मोटरसाइकिल व एक साइकिल बरामद की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 सितंबर सोमवार को अकोल्ही गांव के मुन्ना सिंह का सिवान में रखा विद्युत संचालित मोटरपंप चोरी हो गया। जिसका एफआईआर उन्होंने शुक्रवार को नुआंव थाने में दर्ज कराया। दर्ज कराने के साथ वे अपने स्तर से भी पता लगाने में जुटे रहे। गांव के ही युवक दिनेश राम पर उन्हें सन्देह हुआ। जिसकी सूचना उन्होंने नुआंव थाने में दी। नुआंव थाना पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए दिनेश को थाने लाई, और उससे पूछताछ शुरू की। जिसपर उसने अपने साथ नुआंव गांव के लालू चौहान व मन्नू पासी को भी चोरी में शामिल होने का खुलासा किया। पुलिस पुनः उक्त दोनों युवकों को पकड़कर थाने लाई और पूछताछ शुरू की। इसके बाद वे मोटरपंप के साथ एक काबा साकी मोटरसाइकिल व एक साइकिल के भी चोरी करने की बात स्वीकार किये। उनके इशारे पर पुलिस ने साइकिल, मोटरसाइकिल व पंप भी बरामद कर लिया। थानाध्यक्ष सुनीत कुमार सिंह ने बताया कि तीनों युवकों पर 379, 411/31 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट