चुनाव आयोग की घोषणा के बाद प्रशासन ने किया बूथों का भौतिक सत्यापन।


दुर्गावती ( कैमूर ) से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट।


दुर्गावती ( कैमूर ) चुनाव आयोग की घोषणा होने के बाद ही प्रशासन चुनाव से पूर्व अति संवेदनशील बूथों का भौतिक सत्यापन किया गया जिसमें अति संवेदनशील बूथों की संख्या  26 है चुनाव कार्य में तेजी और ताबड़तोड़ वरीय पदाधिकारियों का क्षेत्र में दौरा शुरू हो गया है घोषणा होने के बाद दुर्गावती थाना अध्यक्ष संजय कुमार उप विकास आयुक्त गौरव कुमार एवं डीआरडीए के डायरेक्टर अजय कुमार तिवारी दुर्गावती प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार कृषि समन्वयक कालिका सिंह आदि पदाधिकारियों ने दुर्गावती क्षेत्र के विभिन्न संवेदनशील बूथों का दौरा किया जानकारी के अनुसार बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का बिगुल बज गया है जहां रविवार को दर्जनों पदाधिकारी डीएम के आदेश होते ही बूथों का दौरा करने में लगे हुए हैं और संवेदनशील बूथों को चिन्हित किया जा रहा है बता दें कि आदर्श आचार संगीता लागू होते ही चौक चौराहे से झंडा बैनर पोस्टर उतारा जा रहा है बिहार में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में संपन्न होगा जिसमें कैमूर जिले में पहले चरण के तहत मतदान 28 अक्टूबर को सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक किया जाएगा जिसके लिए 10 अक्टूबर को ही नामांकन का अंतिम समय निर्धारित किया गया है तथा वोटों की गिनती 10 नवंबर को मोहनिया बाजार समिति में होना तय हो गया है वही कोविड-19 के मध्य नजर मरीजों के लिए विशेष समय मतदान के लिए दिया जाएगा और सभी तरह की सुविधाओं को उपलब्ध कराया जाएगा जिसमें शौचालय बिजली के अलावा सहायक को मदद के लिए तैनात किया जाना है वहीं दूसरी तरफ एक हजार से अधिक मतदान वाले बूथ होने पर अतिरिक्त मतदान केंद्र बनाया जाएगा और 80 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्ध व्यक्तियों के लिए ऑनडिमांड बैलट पोस्टल बैलट जारी किया जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट