नारपोली पुलिस के 4 जवान कोरोना को मात देकर हुए हाजिर

भिवंडी।। भिवंडी शहर तथा ग्रामीण परिसर में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस को रोकने के लिए भिवंडी पुलिस के जवान रात दिन कार्यरत हैं। जिसके कारण कोरोना वायरस इन्हें भी बाधित कर रहा है।
     
भिवंडी पुलिस उपायुक्त परिमंडल -02 परिक्षेत्र अंर्तगत नारपोली पुलिस स्टेशन में कार्यरत  लगभग 8 अधिकारी व 34 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे.जिसमें दो महिला पुलिस कर्मचाऱियों का समावेश है।
   
गत दिनों नारपोली पुलिस स्टेशन कार्यरत 04 पुलिस कर्मचारी कोरोना को मात देकर पुनः अपनी ड्यूटी पर हाजिर हुए है.इन सभी पुलिस कर्मचाऱियों को फूलों की  वर्षा करके स्वागत किया इसके साथ - साथ सहायक पुलिस  आयुक्त नितीन कौसडीकर व वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मालोजी शिंदे ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया है.नारपोली पुलिस स्टेशन में लगभग 34 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये थे.उक्त अवसर पर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मालोजी शिंदे ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उक्त सभी को योग्य व उचित उपचार की व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.परिणाम स्वरूप सभी कोरोना को मात देने में सफल हुए है.जो सराहनीय है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट