बाइक - बाइक की टक्कर में तीन लोग घायल, दो जिला रेफर
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Sep 30, 2020
- 240 views
बीकापुर, अयोध्या ।। जलालपुर शाहगंज मोड़ पर मंगलवार को बाइक-बाइक की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी बीकापुर पहुंचाया गया जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद दो लोग को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बीकापुर थाना क्षेत्र स्थित जलालपुर-शाहगंज मोड़ पर मंगलवार को एक बाइक पर सवार राम कुशल और अमरजीत रेवतीगंज से दवा लेकर वापस अपने घर जाते समय विपरीत दिशा से दूसरी बाइक पर समीर उपाध्याय और एक अन्य के विपरीत दिशा से आते समय टकरा गये। जिससे कुशल कुमार पुत्र मुनेशवर निवासी मदनगढ थाना अहरौली जिला अम्बेडकर नगर, अमरजीत पुत्र राम दुलार निवासी रसूलाबाद पूराबाजार जनपद अयोध्या, दूसरी बाइक पर सवार समीर उपाध्याय पुत्र धमेंद्र निवासी बीकापुर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची 112डायल के जवान घायलों को गाड़ी में लादकर सीएचसी बीकापुर लाया गया जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद राम कुशल और समीर उपाध्याय को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अमरजीत का इलाज सीएचसी बीकापुर में चल रहा है।
रिपोर्टर