
प्रतिबंधित गुटखा सप्लाई करने वाला गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 05, 2020
- 1474 views
भिवंडी।। राज्य सरकार ने पान मसाला व गुटखा उत्पादन तथा बिक्री पर बैन लगा रखा हुआ है किन्तु शहर में अवैध रुप से गुटखा की बिक्री भारी मात्रा में किया जाता रहा है जिस पर अंकुश लगाने के लिए भिवंडी शहर पुलिस आए दिन गुटखा सप्लाई व बिक्री करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में शहर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुभाष कोकाटे ने अपने क्षेत्र में गुटखा बिक्री करने वाले दुकानदारों सहित सप्लाई करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सख्त आदेश दिया है।
शहर पुलिस के पुलिस नाईक समीर फकीरा तड़वी (43) तीन अक्टूबर लगभग 2:00 बजे के दरमियान रहीम सेट की चाल, नेहरू नगर में गश्त करने गए थे.इसी दौरान एक व्यक्ति उस क्षेत्र के दुकान दुकान पर फिरते हुए दिखाई दिया। पूछताछ करने व तलाशी के दौरान उस व्यक्ति के पास से केसर युक्त पुकार पान मसाला, प्रीमीयर राजनिवास सुगंधित पान मसाला, एच.एस. गुटखा, गोवा 1000 गुटखा आदि प्रतिबंधित गुटखा लगभग 45,027 रुपये का मुद्देमाल बरामद किया।
शहर पुलिस ने प्रतिबंधित गुटखा बिक्री करने के कारण मंगलबजार स्लैब निवासी असलम जाहीद शेख, प्लाबर (35) को गिरफ्तार कर भादंवि के कलम 273,188, अन्न सुरक्षा व मानके कायदा 2006 नियम व नियमन 26(2)27,23 और 26(2) प्ट 30(2)(I), सहित वाचन रेग्युलेशन कायदा 2,3,4, ,आँफ फुड सेफ्टी अँड स्टॅडर्ड ( प्रोव्हिविशन अँड रिस्टीशन आन सेल) रेग्युलेशन 2011,सह वाचन रेग्युलेशन 3,1,7 आँफ फुड सेफ्टी अँड स्टैंडर्ड ( फुड प्रोडक्शन स्टैंडर्ड अँड फुड अँटीटीब्हस ) रेग्युलेशन 2011, शिक्षा कलम 59 प्रमाणे मामला दर्ज किया है.जिसकी जांच पुलिस उपनिरीक्षक दिपेश किणी कर रहे है।
रिपोर्टर