घर से भटक गयी 04 वर्षीय अबोध बच्ची को पुलिस ने उसके मां बाप से मिलवाया

भिवंडी।।  भिवंडी शहर के निजामपुरा पुलिस स्टेशन अंर्तगत आदित्य होटल खाड़ीपार से एक 04 वर्षीय अबोध बच्ची रोते हुए 05 अक्टूबर रात्रि 9:15 बजे के दरम्यान पुलिस गश्त पर निकले पुलिस नाईक पवार व पुलिस सिपाही खडके को मिली थी.उस अबोध बच्ची को दोनों पुलिसकर्मियों ने पुलिस स्टेशन में लाकर बिस्कुट व खाना खिलाया। तथा नाम पूछने पर वह अपना नाम सिर्फ रुक्सार बताया। घर के पता की जानकारी नही होने के कारण रात्रि पाली में आऐ बीट मार्शल 03 के कर्मचारी पुलिस नाईक बनसोडे व पुलिस सिपाही शिंदे ने खाड़ीपार परिसर में उस अबोध बच्ची के परिजनो की तलाश करना शुरू किया

.

कड़ी मशक्कत के बाद दोनों पुलिसकर्मियों ने उस अबोध बच्ची के परिजन को खोज निकाला तथा  बच्ची के माॅ खाड़ीपार निवासी फातिमा जुमेरातून राईन के सुपुर्द किया। घर से भटक गयी बच्ची को पुनः पाऐ जाने पर परिजनो ने निजामपुरा पुलिस के अधिकारियों तथा पुलिस कर्मचारियों का आभार माना। इस प्रकार की जानकारी निजामपुरा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय चिंतामण डोलस ने दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट