
शाहगंज कोतवाल का ड्राईवर यातायात नियम की उड़ा रहा धज्जियां
- Hindi Samaachar
- Oct 17, 2020
- 234 views
शाहगंज (जौनपुर) ।। सैयां भये कोतवाल, अब डर काहे का"यह कहावत चरितार्थ होतीं नजर आ रहीं हैं ।यह तस्वीर शाहगंज कोतवाली प्रभारी की वाहन की हैं ।जी आप देख सकतें हैं कि शाहगंज कोतवाल का ड्राईवर बिना सिट बेल्ट लगायें धड़ल्ले से कोतवाली परिसर से सड़कों पर फर्राटा भरता नजर आ रहा है ।अगर यदि कोई आम आदमी होता अब तक उसकी चालान काट दी गयीं होतीं लेकिन ड्राईवर को पता है कि मेंरी गाड़ी में शाहगंज कोतवाल दुर्गेश्वर मिश्र बैठें हुए हैं । ड्राईवर के लिए यातायात नियम की धज्जियां उड़ाना आम बात है ।सायद इसलिए कोतवाल साहब का ड्राईवर बिना सिट बेल्ट लगायें हुए सड़कों पर वाहन चलाता नजर आ रहा है ।
रिपोर्टर