बांधकाम सभापति तलहा मोमिन व उपसभापति शिफा अशफाक अंसारी के कार्यालय का उदघाटन संपन्न
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 28, 2018
- 956 views
भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका के नवनिर्वाचित बांधकाम सभापति तलहा मोमिन व उपसभापति शिफा अशफाक अंसारी के कार्यालय का उदघाटन पुर्व राज्य मंत्री आर पी एन सिंह द्वारा किया गया बता दे कि गत दिनों भिवंडी मनपा के विभिन्न विभागों के सभापतियों का चुनाव संपन्न हुआ था जिसमें तलहा मोमिन को सभापति व उपसभापति पद पर शिफा अशफाक अंसारी निर्विरोध विजयी हुए थे। आज सभापति च उपसभापति ने अपना पदभार ग्रहण किया इस अवसर पर भिवंडी मनपा महापौर जावेद दलवी ,कांग्रेस पाटी भिवंडी शहर अध्यक्ष शोहेब खान गुडडू ,सभागृह नेता प्रशांत लाड,स्थायी समिति सभापति इमरान वली मोहम्मद, शिक्षण मंडल सभापति शकील पापा व
उप सभापति वसीम अंसारी ,गट नेता कांग्रेस पाटी हलीम अंसारी, भिवडी शहर वरिष्ठ कांग्रेस पाटी कार्यकर्ता हबीब अंसारी, नगरसेवक मतलुब सरदार,परवेज मोमिन,डाँ• जुबेर खान ,याकुब अंसारी ,आरिफ खान जाकिर मिर्ज़ा, सुफियान शेख ,मुन्ना भाई , कामगार रिषीका प्रदीप राका , महिला शहर अध्यक्ष रेहाना अंसारी , ठाणे जिला अध्यक्ष तुफैल फारुकी ,परवेज खान (पी के ) , जकी महबूब अंसारी व सैकड़ों कांग्रेस पाटी के कार्यकर्ता और दोनो सभापतियों के सर्मथक उपस्थित थे ।वही पर मनपा महापौर जावेद दलवी ने दोनो नवनिर्वाचित सभापतियों को पुष्प गुच्छ देकर बधाई दी।
इस अवसर पर कांग्रेस पाटी शहर अध्यक्ष शोहेब खान गुडडू ने पत्रकारो को बताया कि आज हमारे लिए बहुत खुशी की बात है कि बांधकाम सभापति पद पर नवयुवा नगरसेवक तलहा मोमिन व उप सभापति पद पर शिफा अशफाक अंसारी दोनों पदों पर कांग्रेस के नगरसेवक विराजमान हुए है। भिवंडी मनपा मे कांग्रेस पाटी ५० सीट के साथ सबसे बड़ी पाटी है । भिवडी मनपा में कांग्रेस पाटी की सत्ता है कांग्रेस पाटी सब दिन नव युवाओं को साथ में लेकर चलती है। आज युवा नगरसेवक तलहा मोमिन व सिफा अशफाक अंसारी ने अपना अपना पदभार ग्रहण किया है आशा ही नहीं विश्वास है कि भविष्य में दोनो मिलकर शहर का विकास करेंगे । कांग्रेस पार्टी के विरोधियों द्वारा सड़कों की दुर्दशा पर सवाल उठाया जा रहा है मै भी मनता हू कि सड़कों की हलात खस्ताहाल है बहुत जल्द सड़कों का पुनः निमार्ण करवाया जायेगा। बकरीद के त्यौहार पर सड़क पर बनें गड्ढों को भरने का काम शुरु किया गया था मगर ज्यादा बरसात होने के कारण पुनः सड़कें खस्ताहाल हो गई है । नवनिर्वाचित सभापति व उप सभापति दोनों मिलकर पी डब्लू डी के कामों व नाला , गटर , पेवर ब्लाक जैसे कामों की गुणवत्ता को देखते हुए काम करेंगे जिसके कारण शहर का विकास होगा ।
रिपोर्टर