हत्या कर फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भिवंडी।। भोईवाडा पुलिस स्टेशन सीमा अंर्तगत हत्या कर एक आरोपी फरार हो गया था.वही पर पुलिस ने उसके खिलाफ 12 जून 2019 को गुन्हा रजिस्टर नंबर 210/2019 भादवि कलम 302, 326 ,34 प्रमाणे गुनाह दर्ज किया था तथा तलाश कर रही थी।

इसी दरम्यान गुप्त सूचना मिली कि इस हत्या में शामिल भोला शंभु प्रसाद गुप्ता (35) निवासी नवकार आपार्टमेंट,पहिला मंजिल बी विंग रूम नंबर 103 जैन मंदिर के सामने अजंठा कंपाऊंड में आया है.पुलिस मे तत्काल भोला प्रसाद गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है वह 18 महीने से फरार चल रहा था।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट